कोलकाता के मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए
13 August 2024 18:21 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Breaking News

कोलकाता के मेडिकल कॉलेज की रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए जिससे दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई। ओपीडी और रोगी वार्ड सहित सभी गैर जरूरी सेवाएं निलंबित कर दी गई जबकि केवल इमरजेंसी सेवाएं जारी रही डॉक्टरों की हड़ताल के कारण यूपी हरियाणा से इलाज करवाने दिल्ली आए मरीज और उनके तीमारदारों को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ा कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल का आवाहन किया था
जहां कई सरकारी अस्पतालों ने रविवार को ही हड़ताल की घोषणा कर दी थी वही एम्स दिल्ली ने रविवार सुबह करीब 11:30 बजे हड़ताल का ऐलान किया मौजूदा जांच की विश्वसनीयता पर चिंता जताते हुए रेजिडेंट डॉक्टरों ने मामले में पारदर्शी जांच की मांग की है और मामले को तत्काल सीबीआई को सौंपने का अनुरोध किया है एम्स के साथ-साथ दिल्ली सरकार के एलएनजीपी जीबी पंत सहित सभी सरकारी अस्पतालों सहित गुरु नानक आई केयर में भी रेजिडेंट डॉक्टर के हड़ताल पर जाने के कारण मरीज और उनके तीमारदार इधर-उधर भटकते रहे। डॉक्टर का कहना है की हड़ताल के पहले दिन एम्स आरएमएल सफदरजंग जीटीबी सहित दूसरे अस्पतालों में 30 से 50 फ़ीसदी तक ओपीडी प्रभावित रही।