The Pillar Logo

किसानों को क्यों खदेड़ा

किसानों को क्यों खदेड़ा

Punjab-Kisan-Anodlan-New

पंजाब की AAP सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर से केजरीवाल की फीडबैक के आधार पर किसानों को बुरी तरह से खरीद दिया। अंदर की बात है कि पर पते की पंजाब पुलिस ने शंभू और खनोरी बॉर्डर पर साल भर से बैठे किसानों को धरना जबरन समाप्त कर दिया केजरीवाल के पंजाब दौरे पर उद्योगपतियों के फीडबैक और लुधियाना युपचुनाव को मुख्य कारण माना जा रहा है।

पंजाब पुलिस ने देर रात किसानों के धरना स्थल पर बुलडोजर और जेसीबी मशीनों की सहायता से अस्थाई टैन्ट,ट्रैक्टर ट्राली और तंबू को उखाड़ कर फेंक दिया 13 महीने बाद शंभू बॉर्डर खुल गया पंजाब के बाद हरियाणा ने भी अपनी ओर से रास्ते खोल दिए ।

ADVERTISEMENT

मुख्य कारण क्या रहे

१. केजरीवाल पंजाब के दौरे पर थे तब लुधियाना के उद्योगपतियों ने बताया कि शंभू और खनोरी बॉर्डर पर किसानों का धरना जारी रहा तो आपको उपचुनाव में वोट नहीं मिलेगा
२. दोव्यापारियों को धरना से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था क्योंकि ट्रैकों की आवाज आई ज्यादा प्रभावित हो रही थी
३. पंजाब सरकार मौके की तलाश में थी बुधवार को मौका मिल गया किसान नेता सवर्ण सिंह पंढेर और जगजीत सिंह दलेवाल केंद्रीय मंत्रियों के साथ मीटिंग हेतु चंडीगढ़ आए थे उनकी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ,शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी से मीटिंग बेनतीजा रही ।
४. ⁠मौका पाकर पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ से पंजाब बॉर्डर एंट्री होते ही किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया
५. ⁠उसी समय शंभू और खनोरी बॉर्डर पर पुलिस ने ढाबा बोल दिया , बुलडोजरों की सहायता से टेंट नष्ट कर दिए गए और देर रात तक दोनों स्थानों से नाकाबंदी हटा दी और रास्ते खोल दिए
६. ⁠ कांग्रेस बीजेपी को हमलावर होने का मौका मिल गया
७. ⁠ कांग्रेस और बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार की निंदा की किसानों के साथ यह विश्वास घात और धोखा करार दिया लेकिन आम आदमी पार्टी लुधियाना युपचुनाव जीतने को बेकरार है क्योंकि केजरीवाल को राज्यसभा भेजने का यही एक रास्ता बचा है
८. ⁠ यही कारण है कि किसान नेता श सवर्ण सिंह पढेर और जगदीत सिंह दलेवाल जैसे नेताओं को गिरफ्तार करके किसानों को शंभू और खनोरी बॉर्डर से बेदखल कर खदेड़ दिया । उपचुनाव जीतने और केजरीवाल को का राज्य सभा भेजने का रास्ता बना लिया।


Comments

Related