खनौरी बॉर्डर जो कि जींद से सटे पंजाब से है, वहां 20 दिनों से…
16 December 2024 20:31 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Breaking News
खनौरी बॉर्डर जो कि जींद से सटे पंजाब से है, वहां 20 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह की सेहत लगातार बिगड़ रही है। संयुक्त किसान मोर्चा किसान मजदूर मोर्चा के आवाहन पर आंदोलन के समर्थन में सोमवार को पंजाब छोड़कर हरियाणा समेत पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकल जाएंगे इसके अलावा 18 दिसंबर को पंजाब में दोपहर 12 से 3:00 तक ट्रेन भी रोकी जाएगी। किसान नेता सरवन सिंह ने कहा कि पंजाब के हर गांव में ट्रेन रोकनी होगी इस पर केंद्र सरकार हिल जाएगी।
रविवार को डीजीपी पंजाब गौरव यादव और केंद्रीय गृह निदेशक मयंक मिश्रा किसान नेता जगजीत सिंह से मिलने खनोरी बॉर्डर पर पहुंचे उन्होंने कहा कि किस की मांग को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है शनिवार देर शाम प्रधानमंत्री केंद्रीय गृहमंत्री और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मुद्दे पर चर्चा भी की। खनोरी में रविवार को डीजीपी और केंद्रीय निदेशक के साथ ए फोर्स को किसान नेताओं ने अंदर जाने की इजाजत नहीं दी।
करीब डेढ़ घंटे तक डीजीपी और केंद्रीय निदेशक ने जगजीत सिंह से बातचीत कर उनको अपनी सेहत का ख्याल रखना को कहा इसके बाद मयंक मिश्रा ने कहा कि हम कोई प्रस्ताव लेकर नहीं आए थे किस की मांगे सुनाने आए थे अब इन्हें केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे जीपी गौरव यादव ने कहा कि वह चीफ मिनिस्टर भगवंत मान का संदेश लेकर आए हैं चीफ मिनिस्टर ने कहा है कि आंदोलन जीतने के लिए आपकी जरूरत है चीफ मिनिस्टर किसान नेताओं के साथ लगातार संपर्क में है सभी के साथ को-ऑर्डिनेट कर बातचीत आगे बढ़ाया जा रहा है उम्मीद है कि पॉजिटिव नतीजे ही सामने आएंगे।