यह लेख 31 March 2024 का है।
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपनी आठवीं सूची जारी कर दी है इस सूची में कुल 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल है पार्टी ने गाजियाबाद से डाली शर्मा को टिकट दिया है
31 March 2024 15:11 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Congress

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपनी आठवीं सूची जारी कर दी है इस सूची में कुल 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल है पार्टी ने गाजियाबाद से डाली शर्मा को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने अपनी आठवीं सूची में यूपी की महाराजगंज सीट से वीरेंद्र चौधरी, सीतापुर से नकुल दुबे, बुलंदशहर सुरक्षित सीट से शिवराम वाल्मीकि और गाजियाबाद से डोली शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।
तेलंगाना में भौंगीर सीट से सी किरण रेडी , मेडक से नीलम मधु, निजामाबाद से टी जीवन रेड्डी, आदिलाबाद सीट से डॉक्टर सुगना कुमार चेलिमल्ला को टिकट मिला है।
मध्य प्रदेश की विदिशा सीट से प्रताप भानु शर्मा को उतारा गया है, दमोह सीट से तरवर सिंह लोधी, गुना से राव यादवेंद्र सिंह को टिकट मिला है।
झारखंड की हजारीबाग सीट से जयप्रकाश पटेल लोहारडा ‘एसटी सीट से सुखदेव भगत और खुंटी एसटी सीट से कालीचरण मुंडा को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस ने अभी तक रायबरेली और अमेठी जैसी अपनी परंपरागत सीट से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है ऐसे में माना जा रहा है कि इन सीटों पर गांधी परिवार के बजाय किसी वफादार को चुनाव लड़ाया जा सकता है।
Comments
Related

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए पत्र लिखा।
