कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी दफ्तर में हुए कथित दुर्व्यवहार को भाजपा ने…
2 May 2024 18:40 IST
| लेखक:
The Pillar Team
BJP
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी दफ्तर में हुए कथित दुर्व्यवहार को भाजपा ने हाथों-हाथ लपक लिया राज्य की सत्ता पर कागज बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि दूसरों वंदन की बात करने वाली पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है इन्होंने महिलाओं का अपमान किया है लिहाजा कांग्रेस का विनाश तय है।
यह विवाद मंगलवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर राधिका खेड़ा की पोस्ट के बाद सामने आया खेड़ा ने पोस्ट करके कहा कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले को चलना चाह रहे हैं मैं करूंगी खुलासा।
राधिका खेड़ा किस पोस्ट के बाद बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक महिला रोते हुए किसी से फोन पर बात कर रही है बताया जाता है कि यह वीडियो राधिका खेड़ा का है वीडियो में महिला फोन पर यह कहते नजर आ रही है आज मेरे साथ जो हुआ वह 40 वर्ष में नहीं हुआ जो मेरी इंसल्ट हुई है मेरे ऊपर चिल्लाया गया उसका वीडियो भी बनाया गया मुझे गेट आउट होने को बोला गया जब मैं उससे बात करती हूं मुझ पर चिल्लाता है मैंने पहले भी आपको बताया था मैं पार्टी से इस्तीफा दे रही हूं।
जब राधिका खेड़ा से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तब उन्होंने कहा कि वह बाद में बात करेंगे सरगुजा जिले के दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के राज्य चुनाव प्रभारी सचिन पायलट से जब पूछा गया तो पायलट ने कहा ऐसा कोई विवाद हुआ नहीं है और ना ही मेरी जानकारी में है।
कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के मीडिया प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा को बुधवार को रायपुर द्वारा करना था इस मुद्दे पर मंगलवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में राधिका खेड़ा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला के बीच कहां सुनी हुई थी इसके बाद राधिका खेड़ा ने मामले की शिकायत पार्टी के नेताओं से की थी कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि जल्दी राधिका इस संबंध में मीडिया में कुछ अन्य खुलासा कर सकती हैं।