The Pillar Logo

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि देश बदलना चाहता है उनको कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की गारंटी का वही हश्र होने जा रहा है जो 2004 मैं…

  यह लेख 27 March 2024 का है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि देश बदलना चाहता है उनको कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की गारंटी का वही हश्र होने जा रहा है जो 2004 मैं…

kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि देश बदलना चाहता है उनको कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की गारंटी का वही हश्र होने जा रहा है जो 2004 मैं इंडिया शाइनिंग नारे का हुआ था उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के घोषणा पत्र को घर-घर तक ले जाना होगा कार्य समिति की बैठक घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने के लिए बुलाई गई थी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी इस लोकसभा चुनाव में जो वादे करने जा रही है उन्हें वह पूरा करेगी इस बैठक में राहुल प्रियंका और सोनिया गांधी भी शामिल हुए।

खड़गे ने कहा हम वादे करने के पहले गहराई से यह पड़ताल कर लेते हैं कि उनका पूरा कर पाएंगे या नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इसलिए कांग्रेस का घोषणा पत्र 1926 से देश के राजनीतिक इतिहास में भरोसे का दस्तावेज बना हुआ है।

ADVERTISEMENT

कांग्रेस का घोषणा पत्र पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली समिति ने तैयार किया है खड़गे ने कहा समिति ने प्रयास किया है कि हमारा घोषणा पत्र सिर्फ अकादमी कवायद ना रहे बल्कि उसमें व्यापक जन भागीदारी हो इसके लिए संपर्क और संवाद किया गया वेबसाइट आवाज भारत की के जरिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किए गए थे।

उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि इस यात्रा से जुड़े मुद्दों की देश-विदेश में बहुत चर्चा हुई है इससे हम देश का ध्यान जनता के असली मुद्दों पर खींच पाए इस यात्रा का समापन 16 मार्च को मुंबई में हुआ।

ADVERTISEMENT

मैंने कहा मुंबई हमारे लिए खास तौर से महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारी पार्टी की स्थापना मुंबई में ही हुई थी हमारे स्वाधीनता आंदोलन को ताकत भी 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान मुंबई से ही मिली थी बड़ी खुशी की बात है कि भारत जोड़ो नया यात्रा का समापन भी मुंबई में हुआ।

खड़गे ने कहा यह यात्राएं सिर्फ राजनीतिक रूप से ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि हमारे राजनीतिक इतिहास के एक ऐसे प्रयास के रूप में दर्ज हो गई है जो जनसंपर्क का सबसे बड़ा प्रयास है इतनी लंबी पदयात्रा लंबे समय से किसी राजनेता ने नहीं की है जिससे कोई चाहे तो भी नजर अंदाज नहीं कर सकता।

ADVERTISEMENT

उन्होंने कांग्रेस की 5 गारंटी का उल्लेख करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आवाहन कियाआप सभी वरिष्ठ नेताओं की बहुत अहम भूमिका होगी आप सभी से मेरा अनुरोध है कि इसके सभी प्रमुख मुद्दों को पूरे देश में गांव मोहल्ला और घर-घर तक पहुंचने में प्रेरक की भूमिका निभायें।


Comments

Related