जम्मू कश्मीर प्रशासन ने उपायुक्तों सहित कई अधिकारियों का तबादला किया है।
16 August 2024 19:30 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Breaking News
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने उपायुक्तों सहित कई अधिकारियों का तबादला किया है। निर्वाचन आयोग ने कुछ सप्ताह पहले निर्देश दिया था कि वह राज्य अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का तबादला दूसरे जिलों में करें जहां चुनाव होने वाले हैं।
निर्वाचन आयोग शुक्रवार दोपहर को विधानसभा चावन के कार्यक्रम की घोषणा करेगा यह अभी स्पष्ट नहीं है कि किन राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होगी निर्वाचन आयोग की योजना जम्मू कश्मीर में 30 सितंबर से पहले चुनाव कराने की है क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने यह समय सीमा निर्धारित की है जम्मू कश्मीर के सामान्य प्रशासन ने बीती देर रात तत्काल प्रभाव से 89 अधिकारियों के तबादलों और तैनाती के आदेश जारी किए जिन अधिकारियों के तबादले हुए उनमें पुंछ और बांदीपोरा जिला के उपायुक्त सचिव महानिदेशक इत्यादि के निदेशक शामिल है निर्वाचन आयोग ने 31 जुलाई को केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन से कहा कि वह उन अधिकारियों का तबादला करें जो गृह जिलों में तैनात है।
चुनाव कराने से पहले सामान्य तौर पर कवायद की जाती है। निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र हरियाणा और झारखंड के मुख्य सचिव को भी ऐसा निर्देश जारी किया है।
J&K और हरियाणा में बजा चुनावी बिगुल, कितने चरणों में होगी वोटिंग, कब आएंगे नतीजे#JammuAndKashmir | #HaryanaElection2024 | #ElectionCommission | #JammuKashmir | #Elections pic.twitter.com/AK92U6SbYl
— The Pillar (@thepillarlive) August 16, 2024