The Pillar Logo

जम्मू कश्मीर में उधमपुर की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस को बड़ी चुनौती दे डाली

जम्मू कश्मीर में उधमपुर की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस को बड़ी चुनौती दे डाली


जम्मू कश्मीर में उधमपुर की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस को बड़ी चुनौती दे डाली पीएम ने पहले कहा कि कांग्रेस और स्थानीय पार्टियों ने 370 पर काफी झूठ फैलाया था आपका आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी उसे मलबे को भी मैं जमीन में गढ़ दिया आगे उन्होंने ललकारते हुए कहा कि मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वह घोषणा करें कि 370 को वापस लाएंगे यह देश उनके मुंह तक देखने को तैयार नहीं होगा पीएम ने कहा कि यह कहते थे कि 370 जाता तो दोगे फिर आग लग जाएगी जम्मू कश्मीर हमें छोड़कर चला जाएगा लेकिन जम्मू कश्मीर के नौजवानों ने इनको आइना दिखा दिया।

पीएम ने आगे कहा कि अब यह लोग कहते हैं कि 370 हटाने से देश को कोई लाभ नहीं हुआ यह तो यहां की महिलाओं बेटियों से पूछो यह उनका भाई उनके बेटे ने उनका हक वापस दिया है पीएम ने कहा कि जरा जाकर वाल्मीकि समुदाय ब्राह्मण कोली समाज से पूछो पादरी साथियों से पूछो अब सभी को संविधान में मिले अधिकार मिलने लगे।

ADVERTISEMENT

पत्थरबाजी आतंकी वारदातों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि पहले घाटी की माता को चिंता रहती थी आज वह माताएं चैन की नींद सोती है क्योंकि आप उनका बच्चा बर्बाद होने से बच रहा है अब स्कूल नहीं जलाए जाते बल्कि स्कूल सजाए जाते हैं।

मोदी ने गरजते हुए कहा कि कांग्रेस की कमजोरी सरकारों ने शाहपुर कंडी डैम को दशकों तक लटकाए रखा जम्मू के किसानों के खेत सूखे थे गांव अंधेरे में थे लेकिन हमारे हक का रवि का पानी पाकिस्तान जा रहा था मोदी ने किसानों को गारंटी दी थी और इसे भी पूरा करके दिखाया है इससे कठुआ और सांभर के हजारों किसानों को फायदा हुआ है इस दम से जो बिजली पैदा होगी वह जम्मू कश्मीर के घरों को रोशन करेगी।

ADVERTISEMENT

वह समय दूर नहीं जब जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होंगे जम्मू कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा मिलेगा आप अपने विधायक अपने मंत्रियों से अपने सपने साझा कर सकेंगे। हर वर्ग की समस्याओं का तेजी से समाधान होगा यहां जो सड़क और रेल का काम है वह तेजी से पूरा होगा।

मोदी ने कहा कि जो पुराने लोग हैं उन्हें मेरा 10 साल पहले का भाषण याद होगा मैंने कहा था क्या आप मुझ पर भरोसा कीजिए मैं 60 वर्षों की समस्याओं का समाधान करके दिखाऊंगा तब मैं यहां माता बहनों से सम्मान की गारंटी दी थी गरीब को खाने की गारंटी दी थी आज वह गारंटर मिल गई है।

ADVERTISEMENT

Comments

Related