जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नई लिस्ट जारी की है
26 August 2024 21:54 IST
| लेखक:
The Pillar Team
BJP
जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने नई लिस्ट जारी की है जिसमें पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवार की घोषणा हुई है इसे पहले बीजेपी ने सोमवार सुबह 10:00 बजे 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसे 1 घंटे बाद ही वापस ले लिया गया और बताया गया की कुछ बदलाव के साथ पार्टी नई लिस्ट जारी करेगी हालांकि अब सिर्फ पहले चरण के लिए 15 नाम की घोषणा की गई है पुरानी लिस्ट में कोई बदलाव नहीं है लेकिन दूसरे और तीसरे चरण के घोषित उम्मीदवारों के नाम को फिलहाल रोका गया है और उसके जल्द घोषित किए जाने की संभावना है।
जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर रविवार को दिल्ली में हुई बैठक में लगी थी जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान किया जाएगा बीजेपी ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम को स्वीकृति मिली इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बीजेपी की पुरानी लिस्ट में पहले चरण के चुनाव के लिए 15 नाम दूसरे के लिए 10 नाम और तीसरे चरण के लिए 19 नाम घोषित किए थे भाजपा ने पहली लिस्ट में पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया था इसके बाद बहुत से सवाल उठने लगे साल 2014 के विधानसभा चुनाव में निर्मल सिंह ने कटवा जिले की बिलावर विधानसभा सीट से जीत हासिल की इसके अलावा वह कई मंत्रालय का कार्यभार भी संभालते रहे हैं इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम रविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं दी गईथी।