जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भाजपा का संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र जारी किया।
10 September 2024 12:05 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Election News

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को भाजपा का संकल्प पत्र यानी घोषणा पत्र जारी किया।
पार्टी के 25 प्रमुख संकल्पना में जम्मू और श्रीनगर में मेट्रो चलाना प्रदेश को आईटी हब बनाना और पर्यटन स्थलों का विश्व स्तरीय विकास शामिल है अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 ए अब अतीत बन चुका है यही वह प्रावधान थे जो कश्मीरी युवाओं को पत्थर हथियार पढ़ते थे इसकी वापसी कभी नहीं हो सकती अमित शाह ने कहा कि 30 वर्ष बाद जम्मू और कश्मीर में सिनेमा की शुरुआत हुई
ताजिया का जुलूस शांतिपूर्ण निकला बाबा अमरनाथ और माता वैष्णो देवी की यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हो रही है उन्होंने यह भी कहा कि 370 के कारण दलितों आदिवासियों से अन्याय हुआ उन्हें आरक्षण नहीं मिला गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वे नेशनल कांफ्रेंस के एजेंडे के साथ है या नहीं? मौन होने से कुछ नहीं होता गौरतलब है नेशनल कांफ्रेंस ने 370 की बहाली का वादा किया है और कांग्रेस नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन है अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र तीन परिवारों में कैद था।
भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में वादा किया गया कि विद्यार्थियों को लैपटॉप कॉलेज के छात्रों को सालाना ₹3000 ट्रेवल एलियांज सरकारी नौकरियों और पुलिस भर्ती में अग्नि वीरों को 20% आरक्षण दिया जाएगा मान सम्मान योजना के तहत हर घर की सबसे वरिष्ठ महिला को 18000 रुपए सालाना देंगे उज्ज्वला योजना में हर साल दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देंगे किसान सम्मन निधि के तहत मौजूदा 6000 के साथ ₹4000 अतिरिक्त दिए जाएंगे पंडित प्रेमनाथ डोगरा योजना में 5 लाख रोजगार के अवसर बनेंगे डल झील को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनेंगे वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधाएं विकसित की जाएगी साबरमती रिवरफ्रंट की तरह तवी रिवरफ्रंट बनाएंगे।