जातीय जनगणना को लेकर संसद में कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर तकरार चली।
1 August 2024 01:00 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Governement
जातीय जनगणना को लेकर संसद में कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर तकरार चली। अब इसमें बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती भी आ गई है और उन्होंने इस तकरार को नाटक बाजी और ओबीसी समाज को चने की कोशिश बताया है। बता दे की संसद में मंगलवार को बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की जातीय जनगणना के मुद्दे पर बहस हुई।
मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया मंगलवार को संसद में खास कर जाती और जाती जनगणना को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आदि में जारी तकरार नाटक बाजी और ओबीसी समाज को चलने की कोशिश है क्योंकि इनके आरक्षण को लेकर दोनों ही पार्टियों का इतिहास खुलेआम और परदे के पीछे भी घोर ओबीसी विरोधी रहा है। इन पर विश्वास करना ठीक नहीं। दूसरे पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि बीएसपी के प्रयासों से यहां लागू हुई ओबीसी आरक्षण की तरह ही राष्ट्रीय जातीय जनगणना जनहित का एक खास राष्ट्रीय मुद्दा इसके प्रति केंद्र को गंभीर होना होगा। देश के विकास में करोड़ों गरीब पिछड़े और बहुजनों का भी हक है जिसकी पूर्ति में जाती जनगणना की अहम भूमिका है।