The Pillar Logo

इसराइल को हमास के साथ जंग में फिर एक बड़ी उपलब्धि मिली है इसराइल डिफेंस फोर्स ने गुरुवार को…

इसराइल को हमास के साथ जंग में फिर एक बड़ी उपलब्धि मिली है इसराइल डिफेंस फोर्स ने गुरुवार को…


इसराइल को हमास के साथ जंग में फिर एक बड़ी उपलब्धि मिली है इसराइल डिफेंस फोर्स ने गुरुवार को पुष्टि की हमास का मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाएफ बीते 13 जुलाई को गाजा में हुई एक स्ट्राइक में मारा जा चुका है। इसको इसराइल पर बीते साल 7 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले के पीछे का मास्टरमाइंड बताया जाता है।

इसराइल ने मोहम्मद दाएफ को मोस्ट वांटेड टेररिस्ट घोषित किया था। साल 2001 के बाद से कई बार इसे करने की कोशिश में इसराइल नाकाम रहा आखिरकार 2024 में एक स्ट्राइक में उसके मारे जाने की बात सामने आई दीफ हमास के सबसे खतरनाक सरगनाओ में से एक बताया जाता है इसराइल हमास जंग शुरू होने के बाद से आईडीएफ हमास के कई कमांडर और लीडर्स को मौत के घाट उतार चुका है।

ADVERTISEMENT

इजराइल में घुसकर नरसंहार और करोड़ बेगुन लोगों को बंधक बनाकर ले जाने वाले हमास के आतंकियों को लेकर इसराइल के कई नेता खुले तौर पर चेतावनी देते हैं। दुश्मनों को चुन चुन कर मारेंगे चाहे वह आतंकी कहीं भी छिपे हो। इसी सिलसिले में इजरायल ने पिछले 72 घंटों मैं अपने तीन बड़े दुश्मनों को मार गिराया।

इसी सप्ताह मंगलवार को लेबनान की राजधानी बेरूत मवाद शुक्र बुधवार को तेहरान में हमास का पॉलिटिकल की हानियां और गुरुवार को ईरान का सिक्योरिटी एडवाइजर मिलाद बेदी को बेरूत मैं एक स्ट्राइक में मार गिराया गया इसके बाद उसी दिन इसराइल डिफेंस फोर्स ने पिछले महीने गज में हुई एक स्ट्राइक में मोहम्मद दाएफ के भी मर जाना कंफर्म किया है।

ADVERTISEMENT

Comments

Related