इंडिगो एयरलाइंस की नई दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में गुरुवार शाम को एसी काम नहीं करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ
10 September 2024 14:00 IST
| लेखक:
The Pillar Team
India
इंडिगो एयरलाइंस की नई दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में गुरुवार शाम को एसी काम नहीं करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ सूत्रों का कहना है की फ्लाइट मे एसी फेल होने के कारण तीन महिला यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई जबकि एक महिला यात्री बेहोश भी हो गई
विमान की लैंडिंग के बाद यात्रियों ने इसकी शिकायत एयरपोर्ट पर अधिकारियों से की वही विमान में हुए हंगामे का वीडियो भी वायरल हुआ फ्लाइट में सवार लोगों के अनुसार इंडिगो का विमान 6 ई 2235 नई दिल्ली से वाराणसी के लिए गुरुवार शाम 7:35 बजे उड़ान भरने वाला था इस दौरान यात्रियों ने शिकायत की थी कि एसी नहीं चल रहा है।
इसके बाद यात्रियों ने गर्मी और घुटन की शिकायत की इस पर क्रू मेंबर ने एसी जल्द ही ठीक होने का दावा किया पर विमान ने बिना एसी ठीक हुए शाम 7:35 बजे उड़ान भर ली। विमान को रात 8:40 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करना था यात्रियों ने विमान दल से शिकायत की तो जवाब मिला कि टेक ऑफ के बाद सब सही हो जाएगा लेकिन पूरी यात्रा के दौरान ऐसा नहीं हुआ इससे एक महिला यात्री अचेत हो गई वही घुटन से कई यात्रियों की तबीयत बिगड़ गई जिससे नाराज होकर यात्रियों ने हंगामा कर दिया।