यह लेख 08 May 2024 का है।
हिंदू मुसलमान नहीं करेंगे तो पंचायत चुनाव लड़ने की क्षमता आप में नहीं है मोदी जी
8 May 2024 16:12 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Breaking News
link copied!

राजद के नेता मनोझ झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. मनोझ झा ने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट से देश की राजनीति और सामाजिक ढ़ांचा बदला है. PM को पढ़ना चाहिए, उसमें अन्य धर्मों के लोग भी हैं. PM के स्क्रिप्ट राइटर बड़ा नुकसान करा रहे हैं. आपको ये क्या हो जाता है प्रधानमंत्री जी? आप हिंदू मुसलमान नहीं करेंगे तो पार्षद और पंचायत का चुनाव लड़ने की क्षमता आप में नहीं है. देश के PM की ये जुबान होनी चाहिए?