The Pillar Logo

हाथरस में एनएच 91 पर फुलरई मुगल गढ़ी में मंगलवार को नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 123 मौतों के मामले में…

  यह लेख 05 July 2024 का है।

हाथरस में एनएच 91 पर फुलरई मुगल गढ़ी में मंगलवार को नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 123 मौतों के मामले में…

hathras

हाथरस में एनएच 91 पर फुलरई मुगल गढ़ी में मंगलवार को नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 123 मौतों के मामले में घटनास्थल से तमाम निशान साफ हो चुके हैं कुछ सबूत बाबा की पर्सनल आर्मी ने साफ कर दिए और कुछ लगातार हो रही बारिश से धुल चुके हैं शुरुआती जांच में कई प्रत्यक्ष दर्शियों ने अफसरों से कहा घटना के दौरान वीडियो बना रहे लोगों के मोबाइल फोन सेवादारों ने छीन लिए यही वजह है कि अभी तक घटना का कोई वीडियो सामने नहीं आया है।

भगदड़ की घटना के तीसरे दिन पहली गिरफ्तारी करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को पकड़ा है इनमें चार पुरुष और दो महिलाएं हैं यह सभी लोग आयोजन समिति के सदस्य और सेवादार है मुख्य आयोजक देव प्रकाश पर एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की गई है अलीगढ़ के आईजी शलभ माथुर ने कहा कि जोन स्तर पर सभी जिलों में एसओजी की टीमों को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है मौके से मिले साक्ष्यों को जांच का हिस्सा बनाया जा रहा है वही एडीजी की अगुवाई वाली एसआईटी ने प्रत्यक्ष दर्शियों घायलों और मृतकों के परिजनों समेत 64 लोगों के बयान दर्ज किए हैं स्वतंत्र लोगों ने घटना के दौरान के कुछ वीडियो भी एसआईटी को सौंप हैं बताया गया है कि इनमें बाबा की आर्मी से जुड़े लोग वीडियो बनाने वालों के फोन छीन रहे हैं और भगदड़ में गिरी महिलाओं को हाथ लगाने से मना कर रहे हैं एक सीसीटीवी फुटेज में बाबा आयोजन स्थल से सफेद रंग की गाड़ी में बैठकर जाते दिखे कर के आगे बाबा के काले कपड़ों वाले पर्सनल कमांडो बाइक से पायलट की तरह जा रहे हैं।

ADVERTISEMENT

Comments

Related