The Pillar Logo

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही सेंसेक्स 693 अंक लुढ़क कर 79000 से नीचे

  यह लेख 14 August 2024 का है।

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही सेंसेक्स 693 अंक लुढ़क कर 79000 से नीचे


घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही सेंसेक्स 693 अंक लुढ़क कर 79000 से नीचे आकर 78956 पर बंद हुआ निफ्टी 208 अंकों के गिरावट के साथ 24139 पर बंद हुआ सूचकांकों की गिरावट में ब्लू चिप एचडीएफसी बैंक के शेर की गिरावट की भी विशेष भूमिका रही। यह शेर 3.46% नुकसान में बंद हुआ इसके एचडीएफसी का एक दिन में मार्केट कैप 42206 करो रुपए कम हो गया कल मार्केट 12.21 लाख करोड़ रहा।

बैंक के शेयर में यह गिरावट एमएससीआई रिबैलेंसिंग अनाउंसमेंट के बाद आई इस घोषणा में कहा गया कि बैंक का वेटेज दो अलग-अलग चरण में बढ़ाया जाएगा जो एक चरण में होने वाले एडजस्टमेंट की अपेक्षा के उलट था फिलहाल भारतीय शेरों का मूल्यांकन 2007 के समान ही दिख रहा है एक टॉप ब्रोकरेज के मुताबिक बीएसई 500 इंडेक्स में शामिल कंपनियों प्रति शेयर आय के मुकाबले 43 गुना पर ट्रेड कर रही है यह औसत अर्निंग ग्रंथ से दोगुना है यह अतीत में किसी भी समय की तुलना में बहुत अधिक है मार्केट कैप से जीडीपी अनुपात रिकॉर्ड स्तर पर है हैडलाइन इंडेक्स के मुकाबले स्मॉल और मिड कैप का वैल्यूएशन रिकॉर्ड ऊंचाई पर है ब्याज दरों और अर्निंग यील्ड के बीच का अंतर के मुकाबले इक्विटी वैल्यूएशन भी लाल निशान पर है।

ADVERTISEMENT

Comments

Related