The Pillar Logo

जयपुर सचिवालय के लाइब्रेरी भवन में लगी आग ,सारा सामान जलकर हुआ ख़ाक

  यह लेख 02 November 2023 का है।

जयपुर सचिवालय के लाइब्रेरी भवन में लगी आग ,सारा सामान जलकर हुआ ख़ाक


राजस्थान न्यूज़ : बुधावार को अचानक सुबह जयपुर सचिवालय की लाइब्रेरी भवन के चौथी मंजिल पर आग लगने की खबर सामने आयी है. बताया जा रहा है कि , जहां राज्य सरकार के टवीटर हैंडल का काम होता था.उसी जगह लगी है आग

आग की सूचना मिलते ही सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा सचिवालय पहुंचे. जिसके बाद आधे घंटे तक सचिवालय में रूक कर परिस्थितियों का जायजा लिया.आपको बता दें कि आग लाइब्रेरी भवन में लगी है जहां लोकेश शर्मा बैठते थे. लाइब्रेरी भवन के चौथी मंजिल पर हैं. यहीं राज्य सरकार का सोशल मीडिया कक्ष भी था. जहां सरकार के सोशल मीडिया का कार्य होता था.

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि लाइब्रेरी भवन की देखरेख का काम DOIT करता है. इस पूरी बिल्डिंग में आग की सूचना मिलते ही सचिवालय के फायर कर्मियों ने आग बुझाई. वहीं दूसरी ओर आग की लपटें सियासी गलियारों को भी अपनी और खींच रही। ऐसे में आग लगने के बाद भाजपा की ओर से निशाना साधा गया है। भाजपा ने कहा है कि यह आग लगी नहीं है, बल्कि लगाई गई है। भाजपा ने ये भी कहा की वे इस मामले में निर्वाचन आयोग से जांच की मांग करेगी।

सूत्रों की माने तो आग सुबह पांच बजे के करीब लगी थी। जिसके बाद आग धीरे धीरे बढ़ती गई। आग जब बढ़ गई तो सुबह आठ बजे मालूम चला.गनीमत है वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक कमरे में रखा पूरा सामान जल कर खाक हो गया था.

ADVERTISEMENT

Comments

Related