The Pillar Logo

ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह खारिज किया

  यह लेख 18 June 2024 का है।

ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह खारिज किया


ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह खारिज किया है मुंबई उत्तर पश्चिम क्षेत्र की चुनाव अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसे रिपोर्ट को खारिज किया जिसमें दावा कि या गया है किस सांसद रविंद्र वायकर के साले के पास मोबाइल था जिससे ईवीएम अनलॉक की जा सकती थी।

सूर्यवंशी ने कहा कि ईवीएम को हक नहीं किया जा सकता। यह स्वतंत्र उपकरण है इसकी सिस्टम के बाहर की इकाइयों के साथ कोई वायर्ड या वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं होती है इसे किसी डिवाइस से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है इसलिए अनलॉक करने के लिए मोबाइल पर ओटीपी नहीं आता हेर फेर की किसी भी आशंका को दूर करने के लिए उन्नत तकनीकी सुविधाएं और मजबूत प्रशासनिक सुरक्षा उपाय मौजूद है सूर्यवंशी ने कहा ईवीएम के बारे में गलत सूचना फैलाने और चुनाव प्रणाली में संदेह पैदा करने वाले के लिए नोटिस जारी किया गया है।

ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारत में ईवीएम ब्लैक बॉक्स है इसकी जांच की किसी को इजाजत नहीं है भारत की चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही है जब संस्थानों में जवाबदेही नहीं होती तो लोकतंत्र दिखावा बनकर रह जाता है और धांधली की आशंका बढ़ जाती है महाराष्ट्र मामले में राहुल ने सवाल उठाया कि आखिर एनडीए के प्रत्याशी के रिश्तेदार का मोबाइल ईवीएम से क्यों जुड़ा? जहां वोटो की गिनती हो रही थी वहां मोबाइल कैसे पहुंचा सवाल कई है जो संशय पैदा करते हैं आयोग स्पष्टीकरण दे।


Comments

One response to “ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह खारिज किया”

  1. Anonymous says:

    आज ईवीएम एक ऐसा विषय बना है, जब हमारे पास बोलने को कुछ नहीं हो, तब ईवीएम है। हम उस पर बोल सकते हैं। मामला चुनाव आयोग का है, सफाई भाजपा देती है, आयोग इज्जत बचाता फिरता है।

Related