यह लेख 18 June 2024 का है।
ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह खारिज किया
18 June 2024 14:48 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Election News

ईवीएम से छेड़छाड़ के दावों को निर्वाचन आयोग ने पूरी तरह खारिज किया है मुंबई उत्तर पश्चिम क्षेत्र की चुनाव अधिकारी वंदना सूर्यवंशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उसे रिपोर्ट को खारिज किया जिसमें दावा कि या गया है किस सांसद रविंद्र वायकर के साले के पास मोबाइल था जिससे ईवीएम अनलॉक की जा सकती थी।
सूर्यवंशी ने कहा कि ईवीएम को हक नहीं किया जा सकता। यह स्वतंत्र उपकरण है इसकी सिस्टम के बाहर की इकाइयों के साथ कोई वायर्ड या वायरलेस कनेक्टिविटी नहीं होती है इसे किसी डिवाइस से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है इसलिए अनलॉक करने के लिए मोबाइल पर ओटीपी नहीं आता हेर फेर की किसी भी आशंका को दूर करने के लिए उन्नत तकनीकी सुविधाएं और मजबूत प्रशासनिक सुरक्षा उपाय मौजूद है सूर्यवंशी ने कहा ईवीएम के बारे में गलत सूचना फैलाने और चुनाव प्रणाली में संदेह पैदा करने वाले के लिए नोटिस जारी किया गया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि भारत में ईवीएम ब्लैक बॉक्स है इसकी जांच की किसी को इजाजत नहीं है भारत की चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही है जब संस्थानों में जवाबदेही नहीं होती तो लोकतंत्र दिखावा बनकर रह जाता है और धांधली की आशंका बढ़ जाती है महाराष्ट्र मामले में राहुल ने सवाल उठाया कि आखिर एनडीए के प्रत्याशी के रिश्तेदार का मोबाइल ईवीएम से क्यों जुड़ा? जहां वोटो की गिनती हो रही थी वहां मोबाइल कैसे पहुंचा सवाल कई है जो संशय पैदा करते हैं आयोग स्पष्टीकरण दे।

Youtube
Twitter
आज ईवीएम एक ऐसा विषय बना है, जब हमारे पास बोलने को कुछ नहीं हो, तब ईवीएम है। हम उस पर बोल सकते हैं। मामला चुनाव आयोग का है, सफाई भाजपा देती है, आयोग इज्जत बचाता फिरता है।