यह लेख 30 January 2024 का है।
झारखंड के मुख्यमंत्री सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है।
30 January 2024 19:04 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Jharkhand

झारखंड के मुख्यमंत्री सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है लैंडस्केप मामले में एड ने कार्यवाही की है और सोरेन के दिल्ली आवाज से 36 लख रुपए कैश बरामद किया है इसके अलावा एक बीएमडब्ल्यू कार भी एड ने जप्त की है लैंडस्केप केस में एड सोरेन से पूछताछ करना चाहती है हालांकि सोरेन कहां है इसका सोमवार से पता नहीं है सॉरी की तलाश की जा रही है इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि सोरेन ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी कितनी संपत्ति बधाई है।
आपको बता दे की बैंक में जमा रुपए के बारे में भी सोरेन ने अपने हलफनामे में बताया था सोरेन ने हलफनामे में बताया था कि उनके 51 लाख 77 हजार 804 रुपए बैंक में जमा है इसके अलावा 7 लाख से ज्यादा रुपए का उन्हें अलग-अलग कंपनियों के शेर और बांड में भी निवेश किया हुआ है।
आपको बता दें कि ईडी ने 36 लाख रुपए कैश तो केवल सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद किए हैं इसके अलावा उनकी बीएमडब्ल्यू गाड़ी भी सीज़ की गई है । जान लें की 2019 में दिए गए सीएम हेमंत सोरेन के हलफनामे के मुताबिक उनके पास 25 लाख 13 हजार 250 रूपए कैश था ।उनकी पत्नी के पास 2,55,240 रूपए कैश था इसका मतलब सोरेन के पास 27 लख रुपए से ज्यादा कैश था।
हलफनामी के मुताबिक सोरेन के 26 लाख 81हजार 589 रुपए पोस्ट ऑफिस और NSS में जमा है वही 70 लाख से ज्यादा के उनके LIC और अन्य बीमा है। सोरेन ने 20 लख रुपए की अपनी तीन गाड़ियां बताई थी 34 लख रुपए के जेवरात होने की बात भी सोरेन ने हलफनामे में कही थी अगर यह सब जोड़ा जाए तो जो हलफनामा सोरेन ने 2019 में दिया था उसके मुताबिक सोरेन के पास उसे वक्त 2 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति थी।