दो संसदीय क्षेत्रों से भारी मतों से जीते कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का रायबरेली सीट पर कायम रहना..
14 June 2024 18:31 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Election News
दो संसदीय क्षेत्रों से भारी मतों से जीते कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का रायबरेली सीट पर कायम रहना लगभग पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल इसका समाधान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ देंगे इस बीच केरल प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने वायनाड में माहौल बनाना शुरू कर दिया है। वह कह रहे हैं की पार्टी को राहुल की जरूरत अभी उत्तर भारत में अधिक है ऐसे में वायानाड की जनता को उनके सीट छोड़ने का मलाल नहीं होना चाहिए वही पार्टी ने प्रियंका वाड्रा के वाराणसी से चुनाव लड़ने की जोरदार पर भी की थी लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया कहा कि अगर वह उम्मीदवार बनती है तो रायबरेली और अमेठी में प्रचार के लिए समय नहीं दे पाएंगी।
रायबरेली से राहुल का कायम रहना यूपी में कांग्रेस को नए सिरे से मजबूत करने में बहुत सहायक होगा अगर राहुल ने यहां किसी छोड़ी तो प्रियंका को उतरना जरूरी हो जाएगा गांधी परिवार लोकसभा में राहुल व प्रियंका की मौजूदगी एक साथ रखने के पक्ष में नहीं है वजह भाजपा को परिवारवाद का आरोप लगाने का मौका मिल जाएगा।
वायनाड के लिए पार्टी में पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरण के बेटे के मुरलीधर को उम्मीदवार बनने पर विचार चल रहा है पार्टी ने सुरेश गोपी को टक्कर देने के लिए मुरलीधरन को त्रिशूर भेजा है पार्टी में एक राय यह भी है की वायनाड से किसी अल्पसंख्यक उम्मीदवार को उपचुनाव में उतारा जाए