यह लेख 04 August 2024 का है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला पूर्वी दिल्ली की बैठक जिला कार्यालय लक्ष्मी नगर मे संगठन विस्तार हेतु सदस्यता अभियान पर चर्चा हुआ
4 August 2024 21:53 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Social

आज दिनांक 4 अगस्त 2024 को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला पूर्वी दिल्ली की बैठक जिला कार्यालय लक्ष्मी नगर मे संगठन विस्तार हेतु सदस्यता अभियान पर चर्चा हुआ एवं संगठन के बारे में विस्तार से नए सदस्यों के बीच बात रखी गई l जिला के सभी कार्यकर्ताओं को सदस्यता का लक्ष्य दिया गया तथा जिला
कार्यकारिणी का गठन हेतु चर्चा हुआ lआज के बैठक में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत दिल्ली प्रांत उपाध्यक्ष एवं स्वर्ण जयंती समिति सचिव विजेंद्र शर्मा जी, दिल्ली प्रांत सहसचिव बालकृष्ण चौरसिया जी, दिल्ली प्रांत महिला आयाम प्रांत संयोजिका डॉ० नीति शर्मा जी, जिला संयोजक पूर्वी दिल्ली दीपक कुमार मगध जी, जिला कार्यालय सचिव का दायित्व कमल गिरी जी को दिया गया, जिला के मनोहर यादव जी को शकरपुर इकाई संयोजक, मोहम्मद अफसर जी को रमेश पार्क इकाई संयोजक
और एडवोकेट इमरान सिद्दीकी जी को सहसंयोजक और राहुल शर्मा जी को लक्ष्मी नगर इकाई संयोजक का दायित्व दिया गया l इस जिला बैठक मे पूर्वी जिला के सक्रिय कार्यकर्ता मनोज कश्यप जी, यश गौतम जी, के. के कटारिया जी, मनोज पाल जी, मीनू गर्ग जी, सीमा गुप्ता जी इत्यादि सदस्य उपस्थित थे l

Youtube
Twitter
Jai Grahak Sakti