दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद ही अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सभी विधायकों के साथ मीटिंग बुलाई।
11 February 2025 17:32 IST
| लेखक:
The Pillar Team
AAP

दिल्ली के कपूरथला हाउस में यह मीटिंग हुई और वहां पर सारे विधायकों को लेकर भगवंत मान जो कि पंजाब के चीफ मिनिस्टर है वह भी पहुंचे। इस मीटिंग को लेकर बातें चल रही है कि शायद पार्टी टूटने का डर है। इसी वजह से केजरीवाल अलर्ट मोड पर है और सबको बुलाया है। इसी बीच भगवंत मान ने मीटिंग के बाद मीडिया से भी बातचीत की। पार्टी में टूट और खुद के छोड़कर जाने की बातों पर भी उन्होंने बयान दिया और उन्हें खारिज कर दिया। भगवंत मान ने कांग्रेस के दावे को लेकर कहा कि वह अपनी विधायकों की गिनती कर लें। एक बार यह चेक करने की दिल्ली में कितने विधायक हैं उनके।
पार्टी टूटने के दावे पर और विधायकों के छोड़ कर जाने पर भगवंत मान ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता लालच में बिकने वाले नहीं है उन्हें जो बोलना है बोलने दीजिए और मैं भी आम आदमी पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला। उन्होंने कहा कि यह पार्टी हमने खून पसीना एक करके बनाई है हम धर्म गुंडागर्दी और पैसे बांटने वाली राजनीति में शामिल नहीं है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया क्या आपको अंदाजा है कि भाजपा की तरफ से कितना पैसा और गुंडागर्दी दिल्ली चुनाव में चली? लेकिन अब रिजल्ट आ गया है और उसे हमने स्वीकार किया है पंजाब में हमने बहुत सारे चुनाव लड़ लिए लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं किया।
भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में आते ही हमने विधायकों की छह छह पेंशन लेने की नीति खत्म की। उन्होंने यह भी कहा कि मीटिंग हमारी नियमित प्रैक्टिस का हिस्सा है इसके बारे में कुछ भी खास बात नहीं है। जो वादे मेनिफेस्टो में नहीं थे हम तो वह भी पूरे कर रहे हैं। आपको बता दे की आम आदमी पार्टी के भविष्य को लेकर इतनी चिंता इसलिए बढ़ गई है क्योंकि दिल्ली में एक दशक तक शासन करने के बाद आम आदमी पार्टी को 5 फरवरी को हुए चुनाव में बड़ा झटका लगा और वह 70 में से केवल 22 सीट ही जीत पाई और दिल्ली में इनका शासन खत्म हो गया