The Pillar Logo

दिल्ली में हर, लापता केजरीवाल।

दिल्ली में हर, लापता केजरीवाल।

Kejriwal

8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप क्यों है ? दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता चुनाव के लिए बुलाई गई विधायक दल बैठक के बाद से अरविंद केजरीवाल सार्वजनिक रूप से कहीं दिखाई नहीं दिए । कहीं किसी भी मंच या मीडिया या अन्य प्लेटफार्म पर नहीं देखे गए , केजरीवाल की सार्वजनिक मंच से गैर मौजूदगी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं

एक यह भी संभावना है कि वह पंजाब के रास्ते राज्यसभा में एंट्री कर ले , कई प्रवक्ता इस बात का खंडन कर चुके हैं कि केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा में नहीं जाएंगे । लेकिन आम आदमी पार्टी के पंजाब से राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा को विधानसभा उपचुनाव का कैंडिडेट बनाया गया है उसके बाद यह संभावना प्रबल होती जा रही है कि अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जाने के तैयार हैं ।

ADVERTISEMENT

इस बात को बीजेपी और कांग्रेस जोर-जोर से उठा रही है क्योंकि दिल्ली से भगोड़ा साबित करने के लिए पंजाब से राज्यसभा सदस्य बनने पर केजरीवाल को वह बार-बार चिल्लाएंगे कहेंगे कि दिल्ली छोड़ गया दिल्ली का भगोड़ा

बीजेपी और कांग्रेस यह सिद्ध कर देंगे कि दिल्ली का भगोड़ा है केजरीवाल दिल्ली से कोई वास्ता नहीं है और वह सत्ता का लालची है , इसलिए पंजाब से राज्यसभा का मेंबर बना है

ADVERTISEMENT

लेकिन दूसरा पहलू यह भी है कि केजरीवाल पंजाब में संगठन को मजबूत करें 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं पंजाब में सत्ता की वापसी के लिए प्रयास करें और वहां पर जो मुद्दे हैं ड्रग का मुद्दा है और शिक्षा का मुद्दा है सड़क का मुद्दा है किसानों का मुद्दा है उसे गंभीरता से ले और सॉल्व करें , जिससे कि पंजाब मॉडल दिखाकर के दुबारा पंजाब में सत्ता में वापसी कर सकें ।
अगर 2027 में पंजाब विधानसभा जीत जाते हैं तो दिल्ली में पुनः आने में 2030 में आसानी होगी अन्यथा पंजाब हारने पर दिल्ली एंट्री मुश्किल हो जाएगी ।

अरविंद केजरीवाल के लिए सत्ता में बना रहने के लिए पंजाब का 2027 विधानसभा चुनाव जीतना बहुत ही अहम है आवश्यक है और पार्टी को चलाने के लिए जीने मरने का सवाल है ,अन्यथा पंजाब हारने पर दिल्ली में एंट्री बहुत मुश्किल हो जाएगी और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी छीन सकता है और अन्य राज्यों में भी पार्टी वैसे ही बहुत कमजोर है तो राजनीतिक समाप्ति की ओर कदम होगा ।

ADVERTISEMENT

पंजाब में विधानसभा चुनाव 2027 आम आदमी पार्टी की जीत को मध्य नजर रखते हुए अरविंद केजरीवाल पंजाब का पूरा फोकस करें हुए हैं मीडिया से मंच से और समाज से दूर रहकर के केवल और केवल वह पंजाब पर फोकस करने लगे हो सकते हैं


Comments

Related