यह लेख 13 July 2024 का है।
देश के विभिन्न राज्यों की खाली हुई असेंबली सीटों के उपचुनाव के नतीजे इलेक्शन कमीशन ने आज जारी कर दिए
13 July 2024 17:59 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Election News

देश के विभिन्न राज्यों की खाली हुई असेंबली सीटों के उपचुनाव के नतीजे इलेक्शन कमीशन ने आज जारी कर दिए. 13 सीटों पर हुए चुनावों के नतीजे बीजेपी के लिए बुरा संकेत लेकर आए हैं. इन उपचुनावों में जहां टीएमसी, डीएमके, कांग्रेस और AAP की बढ़त दिखाई दी, वहीं बीजेपी को बड़ा नुकसान नसीब हुए. इन उपचुनाव में एनडीए को केवल दो सीट मिल पाई, जबकि इंडिया गठबंधन 11 सीटों पर जीत गया.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने अपनी बादशाहत कायम रखी. राज्य की 3 असेंबली सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने दो पर बाजी मार ली, जबकि एक सीट पर बीजेपी जीती. राज्य की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने जीत हासिल की. कमलेश ठाकुर ने इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को 9,399 मतों के अंतर से हरा दिया. इस उपचुनाव में होशियार सिंह को 23,338 मत मिले. जबकि इस चुनाव में खड़े हुए तीनों निर्दलीय उम्मीदवारों में से कोई भी 200 वोट हासिल नहीं कर पाए.
हमीरपुर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी के आशीष शर्मा ने जीत हासिल की. उन्होंने चुनाव में 27 हजार 41 वोट हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा को मात दी. कांग्रेस उम्मीदवार ने इस चुनाव में 25 हजार 470 वोट हासिल किए. वहीं नालागढ़ असेंबली सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्याशी के.एल. ठाकुर पर भारी पड़े. उन्होंने ठाकुर को 8,990 मतों से हरा दिया. राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई के पांच बार अध्यक्ष रहे बावा को इस चुनाव में 34,608 वोट और केएल ठाकुर को 25 हजार 618 वोट मिले.
पंजाब में जालंधर वेस्ट की सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत विजयी रहे. उन्होंने इलेक्शन में 55 हजार 246 वोट हासिल करके नजदीकी प्रत्याशी बीजेपी के शीतल अंगुरल को हराया. शीतल अंगुरल ने इस चुनाव में 17 हजार 921 वोट हासिल किए. कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंद्र कौर को 16 हजार 757 और शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी सुरजीत कौर को महज 1242 वोट हासिल हुए.
पश्चिम बंगाल की राय गंज सीट पर टीएमसी के कृष्ण कल्याणी ने 86 हजार 479 वोट पाकर जीत हासिल की. चुनाव में दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष रहे, जिन्होंने 36 हजार 402 वोट हासिल किए. कांग्रेस उम्मीदवार मोहित सेनगुप्ता को 23 हजार 116 वोट मिले. चुनाव में खड़े 6 निर्दलीयों में कोई भी 300 से ज्यादा वोट हासिल नहीं कर पाया.
पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी भारी साबित हुई. पार्टी उम्मीदवार मुक्ति मणि अधिकारी ने 1 लाख 13 हजार 533 वोट हासिल करके उपचुनाव जीत लिया.