यह लेख 06 August 2024 का है।
देश के 70 से 85% नौकरी कर रहे ग्रामीण युवा नए अवसरों की तलाश में अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं।
6 August 2024 19:00 IST
| लेखक:
The Pillar Team
India

देश के 70 से 85% नौकरी कर रहे ग्रामीण युवा नए अवसरों की तलाश में अपनी नौकरी बदलना चाहते हैं। वे मैन्युफैक्चरिंग, रिटेल या ट्रेडिंग जैसा कोई भी खुद का छोटा धंधा करने के इच्छुक हैं वहीं 60 से 70% ग्रामीण युवा नौकरी के लिए अपने गांव से बाहर नहीं जाना चाहते हैं बल्कि अपने घर के आसपास ही नौकरी चाहते हैं ग्रामीण युवा महिलाओं की प्राथमिकता सरकारी नौकरी है उनकी पहली पसंद शिक्षक के रूप में नौकरी करना है दूसरी पसंद एकाउंट्स या फ्रंट ऑफिस की कस्टम से जुड़ी नौकरी है उन्हें सेल्स वह मार्केटिंग की नौकरियां बिल्कुल पसंद नहीं।
पुरुषों को भी टीचिंग अकाउंटिंग या क्लर्क या फैक्ट्री जॉब पसंद है स्टेट आफ रूरल यूथ एंप्लॉयमेंट रिपोर्ट 2024 नामक किया रिपोर्ट ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया और संबोधि रिसर्च की संयुक्त पहले डेवलपमेंट इंटेलिजेंस यूनिट तैयार की है इसमें बिहार छत्तीसगढ़ गुजरात हरियाणा हिमाचल प्रदेश झारखंड मध्य प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब राजस्थान व पश्चिम बंगाल समेत 21 राज्य में सर्वे किए गए रिपोर्ट 18 से 35 वर्ष के युवाओं के सर्वे पर आधारित है।
26 35 वर्ष के आयु वर्ग में 85% ग्रामीण पुरुषों के पास रोजगार है बचे हुए लोगों में 10% के पास पहले रोजगार था लेकिन अब वह बेरोजगार हैं। इसके विपरीत इस आयु वर्ग में केवल 40% महिलाओं के पास नौकरी है 25 परसेंट बेरोजगार महिलाएं ऐसी है जिन्होंने नौकरी छोड़ दी है 35% महिलाओं को कभी नौकरी मिली ही नहीं ग्रामीण युवा कृषि को करियर की तरह नहीं देखते।