यह लेख 18 October 2023 का है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया अपना घोसणा पत्र जारी, कमलनाथ कर रहे MP की IPL टीम बनाने की तैयारी।
18 October 2023 22:00 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Election News
link copied!

आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोसणापत्र जारी करते हुए कहा की हम MP की IPL टीम बनाने की कोशिश करेंगे साथ ही 100 यूनिट फ्री बिजली, फ्री पेंशन और बेरोजगारी भत्ता देने की भी गारंटी दी है।
एक साल में तैयार किये गए घोसणा पत्र में 59 विषय, 225 मुख्य बिंदु 1290 वचन और 101 गारंटी है और साथ ही 10 नये वचनों को भी शामिल किया गया है।

अब बात करते हैं 10 नये वचन जो जो शामिल किये गए हैं
- किसानो से गेहूँ 2600 रु. / क्विंटल और धान 2500 रु. / क्विंटल पर खरीदेंगे।
- 5 हॉर्स पॉवर बिजली देने के साथ 10 हॉर्स पॉवर तक 50 प्रतिशत छूट देंगे।
3.किसानो को किसान फ्रेंडली उपलब्ध कराएंगे। - नंदनी गोधन योजना प्रारंभ करेंगे। 2 रू. / किलो की दर से गोबर खरीदेंगे।
5.कांग्रेस ने जो 1000 गौशालाएं प्रारंभ की थी दोबारा शुरू करेंगे। - पशु चारे पर सब्सिडी देंगे।
- सहकारी क्षेत्र के जरिये दूध खरीदी पर 5 रू/लीटर बोनस देंगे।
- मछुआरो, कृषकों को मत्स्य का अधिकार देंगे।
- सहकारी संस्थाओ में 50 प्रतिशत महिलाओ को आरक्षण देंगे।
- खेतिहर श्रमिको को फसल रक्षक का नाम देंगे और प्रशिक्षण देकर किट देंगे।