The Pillar Logo

मध्य प्रदेश के चुनावी समर में कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं…

  यह लेख 16 October 2023 का है।

मध्य प्रदेश के चुनावी समर में कांग्रेस ने भी अपने पत्ते खोल दिए हैं…


कांग्रेस ने एमपी की 230 सीटों में से 144 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है… पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से मैदान में उतरेंगे… वहीं अब तक बीजेपी एमपी के लिए 4 लिस्ट जारी कर चुकी है… उसने अब तक 136 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है… एमपी में 17 नवंबर को मतदान होना है… और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे… तो आइए जानते हैं.. एमपी को जीतने के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की कैसी रणनीति बनाई है….

सबसे पहले मध्य प्रदेश में अगर मतदाताओं की बात करें तो यहां कुल 5.52 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 2.85 करोड़ पुरुष वोटर, 2.67 करोड़ महिला वोटर हैं. जबकि 18.86 लाख वोटर ऐसे हैं जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं 80 से ज्यादा उम्र के वोटर्स की संख्या 7.12 लाख है. इके अलावा सौ साल के उम्र के मतदाताओं की संख्या 6,180 है. वहीं सर्विस वोटर्स की बात करें तो इनकी संख्या 75,426 है.

ADVERTISEMENT

वहीं सी कांग्रेस की रणनीति की बात की जाए तो टिकटों में 114 सीटों पर कमलनाथ और सर्वे के आधार पर टिकट दिये गयें हैं और 30 सीटों पर दिग्विजय सिंह के समर्थकों को टिकट मिलें हैं। कांग्रेस की पहली सूची में 65 उम्मीदवारों की उम्र 50 से कम है। 19 महिलाएं हैं। अगर बात करें जातीय वर्गों के उमीदवारों की संख्या की तो 47 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से, 39 ओबीसी से हैं , 30 अनुसूचित जनजाति यानी ST से हैं , अनुसूचित जाति yaani SC से 22 उम्मीदवार हैं , बात माइनोरिटी की करें 1 मुस्लिम और 5 जैन उम्मीदवार हैं।

कांग्रेस की पहली सूची में पहली प्रतिशठित सीट यानी भोपाल से विधायक आरिफ मसूद को को मध्य से दोबारा टिकट दिया गया है वहीं दूसरी प्रतिशठित सीट नरेला से युवा चेहरे मनोज शुक्ला को टिकट दिया गया है। मध्य प्रदेश में अब तक 90 सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है। भाजपा ने अब तक 136 और कांग्रेस ने 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।l

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की लिस्ट आते ही 90 सीटों पर तस्वीर साफ हो गई है। कम से कम भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार सामने आ गए हैं। 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए भाजपा ने अब तक चार सूची में 136 नाम घोषित किए हैं। वहीं कांग्रेस ने 144 नाम घोषित किये हैं।


Comments

Related