यह लेख 20 April 2024 का है।
BJP की 400 पार वाली फिल्म फर्स्ट डे ही सुपर फ्लॉप रही : तेजस्वी यादव
20 April 2024 16:20 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Breaking News
link copied!

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बिहार में पहले चरण की चारों सीट जीत रहे हैं और बीजेपी का जो 2024 का 400 पार का जो फिल्म था वो फर्स्ट डे ही सुपर फ्लॉप रहा है. उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती, जनता समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार इस बार अच्छे परिणाम हमारे पक्ष में देने का काम करेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, बिहार में निवेश का मुद्दा सबसे बड़ा है.