The Pillar Logo

BJP कर रही है साजिश, ED के जरिए लेना चाहती है केजरीवाल की जान : आतिशी

  यह लेख 19 April 2024 का है।

BJP कर रही है साजिश, ED के जरिए लेना चाहती है केजरीवाल की जान : आतिशी


AAP नेता आतिशी ने कहा है कि भाजपा साजिश कर रही है. ED के जरिए अरविंद केजरीवाल की जान लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि ED कोर्ट में झूठ बोल रही है. वह अरविंद केजरीवाल का घर का खाना रुकवाना चाहती है ताकि अपनी साजिश में कामयाब हो सके. आतिशी ने बताया कि ED एक और झूठ बोल रही है कि अरविंद केजरीवाल मिठाइयां खा रहे हैं, जबकि उनको दिए जाने वाले भोजन में आर्टिफिशियल स्वीटनर इस्तेमाल किया जा रहा है.


Comments

Related