The Pillar Logo

बिहार की राजनीतिक उठा पटक के बीच विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर निशाना सदा।

बिहार की राजनीतिक उठा पटक के बीच विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर निशाना सदा।


बिहार की राजनीतिक उठा पटक के बीच विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर निशाना सदा उन्होंने कहा कि विपक्ष में आने का अफसोस नहीं है 17 महीना में देश की किसी सरकार ने नहीं किया वह हमने कर दिया तेजस्वी यादव ने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नवी बार सीएम पद का शपथ लेने पर बधाई एक ही टर्म में तीन बार शपथ लेने का रिकॉर्ड नीतीश कुमार ने बनाया है उन्होंने नीतीश कुमार पर कहा कि आपने कहा कि मन नहीं लग रहा अरे हम नाचने गाने के लिए नहीं आए थे ना।

विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी दशरथ के समान गार्जियन है कई बार सीएम ने कहा कि मेरे बेटे जैसा हो एक बात समझना होगा कई बार कहा कि यही आगे बढ़ेगा लेकिन उनकी मजबूरी रही होगी की वनवास भेज दिए लेकिन हम वनवास में नहीं आए हैं अब हम जनता के बीच में जाएंगे दशरथ तो नहीं चाहते थे कि राम वनवास जाए लेकिन कैकई जरूर चाहती थी कि राम वनवास जाए मुख्यमंत्री जी कैकई कौन है उसको पहचानिए।

ADVERTISEMENT

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि आपने कहा था कि मर जाएंगे मिट जाएंगे अब आपने कहा था कि आपका एक ही लक्ष्य है कि देश के विपक्ष को लामबंद करके तानाशाह को हटाना है बिहार की जनता समझना चाहती है कि आप कभी इधर रहते हैं कभी उधर रहते हैं ऐसा क्या हो गया मोदी की गारंटी लेंगे की क्या आप यह फिर से पलटेंगे की नहीं पलटेंगे?

विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने भारत रत्न को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना सदा तेजस्वी यादव ने कहा कि कर पुरी जी को मिला हमको बहुत खुशी हुई आपको तो पता था कि कर पुरी जी ने आरक्षण बढ़ा दिया तो जनसंघ में हटाने का काम किया और आप कहां बैठ गए उन्होंने आगे कहा कई लोगों ने भारत रत्न के लिए डील कर लिया भाजपा को लोग सम्मान नहीं करते हैं डील करते हैं।

ADVERTISEMENT

Comments

Related