The Pillar Logo

बिहार आंध्र के लिए बजट में खास ऐलान के जरिए भेदभाव का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर वॉकआउट किया।

  यह लेख 25 July 2024 का है।

बिहार आंध्र के लिए बजट में खास ऐलान के जरिए भेदभाव का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने बुधवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा कर वॉकआउट किया।

nirmala-sitharaman-malikarjun-kharge

विपक्ष ने बजट को नाजुक गठबंधन को बचाने का बीमा बताया वहीं भाजपा ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच तीखी बहस हुई लड़के ने आरोप लगाया कि बाकी राज्यों की अनदेखी हुई है साफ जाहिर है कि यह कुर्सी बचाओ बजट है यह किसी को खुश करने के लिए हुआ है तो हम निंदा करते हैं।

इस पर वित्त मंत्री सीतारमण जवाब देने लगी तो विपक्ष राज्यसभा से वॉकआउट कर गया और संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच सीतारमण ने कहा कि ऐसा कहना बजट का अपमान है विपक्ष धारणा बन रहा है कि हमने दूसरे राज्यों को कुछ नहीं दिया फरवरी में पेश अंतरिम बजट या मंगलवार को पेश पूर्ण बजट में कई राज्यों का नाम नहीं लिया गया लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सरकारी योजनाएं राज्यों के लिए काम नहीं कर रही है।

ADVERTISEMENT

निर्मला ने कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा कि क्या आपकी हर बजट में हर राज्य का नाम होता था बजट में बिहार को 59000 करोड़ और आंध्र के लिए 15000 करोड़ की मदद की घोषणा की गई है।

वित्त मंत्री ने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य का नाम अंतरिम और पूर्ण बजट में नहीं लिया गया इसके बावजूद केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले महीने राज्य के दहानू में 76000 करोड रुपए की वधावन बंदरगाह परियोजना की मंजूरी दी है।
वे कई अन्य राज्यों का हवाला दे सकती है जहां के लिए अच्छे ऐलान हुए हैं लेकिन भाषण में उन राज्यों का उल्लेख नहीं किया गया है राज्यसभा में जैसे ही वह पक्षी सांसद लौटे वित्त मंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने मंगलवार को बजट में पश्चिम बंगाल को कुछ भी नहीं दिए जाने पर सवाल उठाया था लेकिन तथ्य यह है कि प्रधानमंत्री ने पिछले 10 साल में राज्य में कई योजनाएं शुरू की है।

ADVERTISEMENT

Comments

Related