The Pillar Logo

भारत के साथ आया रूस कहा लगातार झूठे आरोप लगा रहा है अमेरिका

  यह लेख 09 May 2024 का है।

भारत के साथ आया रूस कहा लगातार झूठे आरोप लगा रहा है अमेरिका


खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की कथित हत्या मामले में अमेरिका लगातार भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अब भारत के समर्थन में रूस आ गया है. उसने अमेरिका को भी लताड़ भी लगाई है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, पन्नू से जुड़ी साजिश में भारत पर आरोप लगाना एक देश के रूप में भारत का अपमान है भारत के खिलाफ लगातार झूठे आरोप लग रहे हैं. पन्नू की हत्या मामले में अमेरिका का आरोप यह दर्शाता है कि उसे भारतीय इतिहास के बारे में गलतफहमी है. आम चुनाव के बीच इस तरह के आरोपों से अमेरिका भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है


Comments

Related