The Pillar Logo

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता लगातार रोड शो प्रचार और जनसभाएं कर रहे हैं।

  यह लेख 21 November 2023 का है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता लगातार रोड शो प्रचार और जनसभाएं कर रहे हैं।


इस कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी भरतपुर पहुंचे उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस जहां आती है वहां अपराधी और आतंकवाद बे लगाम हो जाते हैं महिलाओं को लेकर कांग्रेस की सोच गिरी हुई है एमपी और छत्तीसगढ़ में वोटिंग खत्म होते ही अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों का ध्यान राजस्थान पर आ गया है।

राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होनी है इससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कई दिग्गज प्रचार अभियान के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगे जहां पीएम मोदी नागौर और भरतपुर में रैली करेंगे तो वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी राजस्थान पहुंचेंगे वह बूंदी में रैली करेंगे राजस्थान में कांग्रेस भी मोर्चाबंदी में जुट गई है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन करके अलवर के दौरे पर रहेंगे साथ ही साथ में चुनावी बैठक को में भी शामिल होंगे इसी के साथ राजस्थान के चुनावी रण में बसपा सुप्रीमो मायावती आज एंट्री करेंगी मायावती आज बानसूर और बांदीकुई में सभा को संबोधित करेंगे वहीं बसपा सुप्रीमो की रविवार को करौली और गंगानगर का 20 नवंबर को झुंझुनू और खेतड़ी और नागौर के लाडनूं में सभा होगी इससे पहले मायावती ने शुक्रवार को भरतपुर और धौलपुर में चुनावी शंखनाद किया था।

ADVERTISEMENT

आपको बता दे की हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा आज राजस्थान के खाजूवाला पहुंचेंगे वहां कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल के समर्थन में संवाद सभा कर गहलोत सरकार की साथ गारंटी योजना के बारे में जानकारी देंगे इसके साथ-साथ भूपेंद्र हुड्डा की बीकानेर जिला में भी दो जगह सभाएं होंगी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज कांग्रेस गारंटी संवाद यात्रा को संबोधित करेंगे जिसके जरिए वेयर, बयान ,नदबई ,कमान नगर, दिगु ,कुम्हेर ,सीट से कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार भी करेंगे कांग्रेस का 10000 की भीड़ एकत्रित करने का दावा है इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी लगातार प्रचार प्रसार के दौरे पर है आज राजेश चार जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगी । इसी कड़ी में आरएलपी के हनुमान बेनीवाल भी अपनी पार्टी का प्रचार जोरों शोरों से कर रहे हैं और वह दावा कर रहे हैं कि इस बार भी डेढ़ करोड़ वोट के साथ जनता का विश्वास भी जीतेंगे।


Comments

Related