यह लेख 06 August 2024 का है।
बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया, आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन ने आखिरकार पीएम शेख हसीना की गद्दी छीन ली।
6 August 2024 18:57 IST
| लेखक:
The Pillar Team
International

बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया, आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन ने आखिरकार पीएम शेख हसीना की गद्दी छीन ली। 15 साल से लगातार सत्ता में रही हसीना ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पहुंची। NSA अजीत डोभाल ने वहां हसीना से मुलाकात की हसीना की बहन रेहाना भी उनके साथ है सूत्रों के अनुसार हसीना लंदन जाएंगे उन्होंने ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांगी है लेकिन देर रात तक ब्रिटेन की ओर से हरी झंडी नहीं मिलने के बाद उन्हें फिनलैंड जाने की संभावना है
आर्मी के वकार उज जमा ने कहा अब देश की बागडोर सेवा के हवाले है जल्द अंतरिम सरकार बनेगी कुछ युवा पीएम के सरकारी पैलेस में घुस गए और यहां पर कब्जा कर लिया कई लोग यहां से सूटकेस कुर्सियां और अन्य सामान उठा कर ले गए छात्रों की भीड़ संसद भवन में भी घुस गए। छात्रों की भीड़ संसद भवन में भी घुस गई देर रात राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पूर्व पीएम और विपक्षी नेता खालिदा जिया को नजर बंदी से रिहा कर दिया भीड़ ने चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन और गृह मंत्री असद के घर में तोड़फोड़ की ढाका में अवामी लीग के मुख्य दफ्तर को आज के हवाले कर दिया उधर बीएसएफ ने बांग्लादेश बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है भारत ने बांग्लादेश के लिए ट्रेन और उड़ाने रद्द कर दी है।