The Pillar Logo

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने कमान संभाली है कुछ शहरों में हिंसा की छुटपुट घटनाएं अभी हो रही है

  यह लेख 13 August 2024 का है।

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने कमान संभाली है कुछ शहरों में हिंसा की छुटपुट घटनाएं अभी हो रही है


बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने कमान संभाली है कुछ शहरों में हिंसा की छुटपुट घटनाएं अभी हो रही है गृह मंत्री सखावत हुसैन ने हिंदू अल्पसंख्यकों को सुरक्षा का भरोसा दिया है।

बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद पूर्व पीएम शेख हसीना के दौर के कुछ बर्बर पन्ने खुल रहे हैं। हसीना विरोधी नेताओं अफसर और पत्रकारों को आईना घर नामक सीक्रेट जेल में थूसा जाता था। 8 साल के दौरान आर्मी की इंटेलीजेंस विंग की देखरेख में चलने वाली इस जेल में 600 कैदी थे 5 अगस्त को हसीना के देश छोड़ने के बाद 10 अगस्त तक जब इस जेल से कैदियों को रिहा किया गया तो वहां 100 ही कैदी थे 500 कैदियों का कुछ अता-पता नहीं है।

ADVERTISEMENT

इसी पर विपक्षी दल बीएनपी की छात्र इकाई छात्र दल के उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक ने कहा आईना घर नरक के समान था आईना घर की खौफनाक की यादें आज भी दिल दहला देती है ढाका में मीरपुर में बने आईना घर में 20 फीट ऊंची दीवारों की घेराबंदी में कैदियों को रखा जाता था हर काल कोठरी में तीन कैदी रखे जाते थे।

यहां सूरज की रोशनी नहीं पड़ती थी गोलाकार बनी काल कोठरी हो में बीचो-बीच बड़े चबूतरे पर कैदियों को ऐसी ऐसी अमानवीय यातनाएं दी जाती थी जिनको बताया भी नहीं जा सकता अतीक ने बताया कि प्लास से कैदियों के नाखून उखड़े जाते थे। घंटो उल्टा लटकाया जाता था। छात्र आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए टिक लगभग डेढ़ महीने तक कैद के बाद 8 अगस्त को रिहा हुए।

ADVERTISEMENT

Comments

Related