बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं
26 December 2024 19:51 IST
| लेखक:
The Pillar Team
International

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं अब बंदरबन जिले के चिटगांव हिल एरिया में क्रिसमस की एक रात पहले कट्टरपंथियों ने 17 ईसाई परिवारों के घरों को आग लगा दी स्थानीय लोगों के मुताबिक, तांगझिरी पारा के लामा सराई में बगीचे में त्रिपुरा समुदाय के 19 परिवार रहते थे।
क्रिसमस का त्यौहार मनाने के लिए सभी लोग पड़ोसी गांव गए थे पीड़ित परिवारों का दावा है कि यह आगजनी साजिश के तहत की गई है।
इस गांव में त्रिपुरा के ईसाई समुदाय के लोग रहते हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पर किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने यहां पर बांग्लादेशी हिंदुओं के एक समूह से मुलाकात की 12 सदस्य समूह ने हिंदुओं पर अत्याचार का जिक्र भी किया अपने धर्म की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शंकराचार्य से हस्तक्षेप की मांग भी की और बांग्लादेश में पुनर्वास में मदद का आग्रह किया।