The Pillar Logo

मध्यप्रदेश सिंगरौली का विधानसभा चुनाव होगा यूपी बिहार के भरोसे।

  यह लेख 14 November 2023 का है।

मध्यप्रदेश सिंगरौली का विधानसभा चुनाव होगा यूपी बिहार के भरोसे।


मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिसे पॉवर हब कहा जाता है उस सीट पर जीत यूपी बिहार के लोगों के हाथ में है। एक ऐसी सीट जिसमें यूपी पूर्वांचल के लोग एक हद तक तय करते हैं की किस पार्टी की जीत होगी।

आपको बता दे की सिंगरौली थर्मल पॉवर प्लांट और कोल माईनिंग के लिए विख्यात है, ऐसे में यूपी बिहार से मजदूर और पेशेवर बड़ी संख्या में यहाँ काम करते हैं और यहाँ की आबादी का एक बड़ा हिस्सा यूपी बिहार के लोग हैं। सिंगरौली में ऐसे मतदाताओं की संख्या 25% से जादा है, ऐसे में हार जीत का फैसला इनके हाथों में आ जाता है। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इनके अलावा गोंड आदिवासी है जिनकी आबादी 10% है और इनके अलावा कोई भी बड़ा जातिगत समूह नहीं है।

ADVERTISEMENT

बता दे की पिछड़े वर्ग की सभी जातियों की कुल आबादी 25.2 फीसदी है और समान्य की 21.9 फीसदी है। आदिवासी कुल 14 फीसदी हैं जिसमें सबसे जादा गोंड 10% के साथ संख्या में हैं।

आपको बता दे के प्रदेश के ज्यादातर औद्योगिक इलाको में यूपी बिहार के लोगों की आबादी बढ़ती जा रही है और ये बढ़ती संख्या वहाँ के चुनाव का रुख मोड़ देती है। ऐसे में सिंगरौली में भी हालात कुछ ऐसे हैं की यूपी बिहार के लोग करेंगे दूसरे चरण के चुनाव का फैसला करेंगे।

ADVERTISEMENT

Comments

Related