The Pillar Logo

अपने यात्रियों को लेकर जानलेवा लापरवाही का मामला एयर इंडिया के खिलाफ सामने आया है।

  यह लेख 21 November 2024 का है।

अपने यात्रियों को लेकर जानलेवा लापरवाही का मामला एयर इंडिया के खिलाफ सामने आया है।


अपने यात्रियों को लेकर जानलेवा लापरवाही का मामला एयर इंडिया के खिलाफ सामने आया है। विमान कंपनी ने थाईलैंड के फुकेट से खराब विमान से ही यात्रियों को रवाना कर दिया। करीब ढाई घंटे बाद ही इसकी वापस वहीं पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी।

16 नवंबर की घटना के बाद 100 से ज्यादा यात्री वहीं फंसे रहे 30 यात्री 80 घंटे से अधिक समय से फुकेट में ही रहे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की तो खुलासा हुआ। यात्रा करने वालों के अनुसार 16 नवंबर की रात एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान थाईलैंड से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था इस बीच तकनीकी खराबी के बाद उड़ान 6 घंटे देर हो गई किसी सुविधा के बिना ही बुजुर्गों बच्चों समेत बाकी सभी यात्री एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे। इसके बाद विमान में बिताया लेकिन 1 घंटे बाद उड़ान रद्द कर यात्रियों को उतार दिया गया।

ADVERTISEMENT

एयर इंडिया ने एक बयान भी जारी किया है और कहां है कि यात्रियों को हुई और सुविधा के लिए खेद है कंपनी के सूत्रों ने अपनी सफाई में कहा कि सभी 144 यात्रियों के स्ट का इंतजाम किया गया है और सबको क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा भी दिया जाएगा सूत्रों ने कहा कि बहुत सारे यात्रियों को भेज दिया गया है बाकी बचे हुए 3540 यात्रियों को शाम की फ्लाइट से रवाना किया जाएगा।


Comments

Related