The Pillar Logo

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है


अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें राज पाट नहीं मिलेगा तब तक वो होली नहीं मनाएंगे. राजभर ने कहा कि इतिहास दर्ज है कि होली के दिन ही ‘भर जाति’ का राजपाट छीना गया था. उन्होंने कहा कि ‘आप देखते जाइए क्या होता है. हम तो होली मनाते नहीं है. क्योंकि जब से हमने इतिहास पढ़ा है कि भर जाति का राज पाट होली के दिन ही छीना गया है. जब इस देश में 585 राजा होते थे तो देश में 165 अकेले भर ही राजा थे. ये इतने मस्त हो गए होली के दिन कि इनको खिला-पिला कर राजपाट छीन लिया गया. इसलिए जब तक मैं राजपाट नहीं ले लेता..तब तक मैं होली नहीं मनाऊंगा.’


Comments

Related