यह लेख 24 July 2024 का है।
अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले संविधान के मुद्दे की चर्चा हो गई है
24 July 2024 19:57 IST
| लेखक:
The Pillar Team
International

अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले संविधान के मुद्दे की चर्चा हो गई है। राष्ट्रपति जो बाइडेन के आगामी चुनाव की रेस से हटाने के बाद उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति की रेस में मोर्चा संभाल लिया है। इसके साथ ही कमल ने अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप पर हमले तेज कर दिए हैं कमला हैरिस ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि मैं ट्रंप को अच्छी तरह जानती हूं अब हमारी लड़ाई हमारे भविष्य और हमारी आजादी की लड़ाई है कमला हैरिस ने कहा था कि यह हमारे जीवन काल का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है हमें किसी भी कीमत पर ट्रंप को रोकना है अगर वह राष्ट्रपति बने तो अमेरिकी संविधान खत्म हो जाएगा बता दे की हाल में ट्रंप ने कहा था कि मैं कह रहा हूं मैंने लोकतंत्र के लिए क्या किया मैंने लोकतंत्र के लिए गोली खाई।
राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वह कमला हैरिस का समर्थन करें। उन्होंने कहा अब टिकट पर नाम बदल गया है लेकिन मिशन बिल्कुल नहीं बदला है हमें अभी इस लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है वही दो बड़े डेमोक्रेटिक नेता चक शुमर और हकीम जफरिश ने भी कमल का समर्थन किया जिससे उनकी पार्टी द्वारा 2024 के लिए उनकी उम्मीदवारी को स्वीकार कर लिया गया।
कमल का कहना है कि उन्होंने अगले महीने पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में डेमोक्रेटिक नामांकन हासिल करने के लिए पर्याप्त प्रतिनिधि हासिल कर लिए हैं रिपोर्ट के मुताबिक कमल को अब एक अनौपचारिक रूप से 2668 प्रतिनिधि मिल चुके हैं रस से हटने से पूर्व बाइडेन को 3886 प्रतिनिधियों का समर्थन मिला था।
कमल के अभियान का कहना है कि उन्होंने पहले 24 घंटे में रिकॉर्ड 677 करोड रुपए जुटा लिए हैं उनकी टीम का कहना है की टीम ने कहा कि 24 घंटे का यह आंकड़ा इतिहास में किसी भी उम्मीदवार का सबसे बड़ा आंकड़ा है अभियान टीम का कहना है कि कमला ने 43000 नए दानदाताओं को जोड़ा है।