यह लेख 21 February 2024 का है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत: स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर गग्राहक जागरण संबंधी पत्रक का वितरण किया गया
21 February 2024 20:18 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Social

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत- दिल्ली प्रांत द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के निमित्त कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में प्रांत अध्यक्ष राजवीर सोलंकी के नेतृत्व में ग्राहक जागरण संबंधी पत्रक का वितरण किया गया। प्राचीन हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी जी से ग्राहक जागरण संबंधी विषयों पर विस्तारपूर्वक सार्थक चर्चा हुई। इस अवसर पर ग्राहक पंचायत के प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा सैकड़ों लोगों को अपने संगठन का परिचय कराया, उनकी जिज्ञासा का समाधान किया।
इसी दौरान, 02 नए सदस्य भी बनाए। इस जागरूकता कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिनमें प्रमुख रूप से दिल्ली प्रांत अध्यक्ष राजवीर सोलंकी, प्रांत सचिव विजय केसरी, प्रांत सह सचिव बंटी चौरसिया, स्वर्ण जयंती समिति दिल्ली प्रांत के संयोजक विजेंद्र शर्मा, पर्यावरण आयाम सह संयोजक ईश्वर चंद्र जी, करोलबाग़ इकाई संयोजक दीपक चोपड़ा जी, गोस्वामी जी, करावल नगर इकाई संयोजक दीपक भाकुनी जी, विश्वविद्यालय इकाई संयोजक आलोक जी, विश्वविद्यालय इकाई सह संयोजक जयवर्धन जी, स्वर्ण जयंती समारोह समिति के विस्तारक पलकेश जी, नरेंद्र राणा जी, कपिल जी आदि मौजूद रहे।




