यह लेख 06 March 2024 का है।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय साधारण सभा 1, 2 और 3 मार्च को गुजरात के वड़ोदरा शहर में संपन्न हुई।
6 March 2024 12:12 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Social

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की राष्ट्रीय साधारण सभा 1, 2 और 3 मार्च को गुजरात के वड़ोदरा शहर में संपन्न हुई। जिसमें देशभर के 32 प्रान्तों के 206 प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। उद्घाटन सत्र में वड़ोदरा सांसद श्रीमती रंजनबेन भट्ट, महानगर के उप महापौर चिरागभाई, इस्कॉन के संत श्री नित्यानंद प्रभु स्वामी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नारायण भाई शाह, पी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख श्रीमान सुनील भाई मेहता जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनीस, राष्ट्रीय सचिव श्री अरुण राव देशपांडे, राष्ट्रीय सह सचिव श्री जयंतभाई कथीरिया, उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री अशोक गर्ग की गरिमामयी समेत सभी राष्ट्रीय, क्षेत्रीय एवम सभी प्रांतों से अध्यक्ष, सचिव, संगठन मंत्री एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गुजरात उपभोक्ता आयोग के पूर्व अध्यक्ष श्री एम.जी. मेहता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और मार्गदर्शन किया। वर्ष 2023-24 ग्राहक पंचायत का स्वर्ण जयंती वर्ष चल रहा है. जिसे लेकर विशेष कार्यक्रमों की योजना बनाई गई, तीन दिवसीय साधारण सभा में ग्राहक जागरण एवं प्रशिक्षण के विस्तृत रूप से आयोजन की चर्चा हुई, विशेष रूप से सोशल मीडिया का युवाओं पर दुष्प्रभाव, भ्रामक विज्ञापन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदारी में हो रही धोखाधड़ी के विषय को लेकर ठोस कार्यक्रम की योजना भी बनाई गई। उक्त बैठक में दिल्ली से प्रान्त अध्यक्ष राजवीर सिंह सोलंकी, प्रान्त सचिव विजय केसरी, प्रान्त उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे, स्वर्ण जयंती समारोह समिति सचिव विजेंद्र शर्मा, प्रान्त सह सचिव बालकृष्ण उपाख्य बंटी चौरसिया, पर्यावरण आयाम प्रांत सह प्रमुख ईश्वरचंद, रोजगार सृजन प्रांत प्रमुख त्रिभुवन प्रसाद उपस्थित थे।




