The Pillar Logo

अजमेर के 32 साल पुराने और देश के सबसे बड़े अश्लील फोटो ब्लैकमेल कांड में विशेष न्यायालय ने 6 और दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है

अजमेर के 32 साल पुराने और देश के सबसे बड़े अश्लील फोटो ब्लैकमेल कांड में विशेष न्यायालय ने 6 और दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है

ajmer_case

अजमेर के 32 साल पुराने और देश के सबसे बड़े अश्लील फोटो ब्लैकमेल कांड में विशेष न्यायालय ने 6 और दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है इस कांड के 18 आरोपी थे चार आरोपियों को निचली अदालत में उम्र कैद की सजा दी थी लेकिन हाई कोर्ट में बरी कर दिया चार अन्य की सजा सुप्रीम कोर्ट मैं उम्र कैद से घटाकर 10 साल कर दी है। यह सभी रिहा हो चुके हैं।

एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी दो आरोपियों पर कुकर्म का कैसे चला एक फरार है इस केस में 30 पीड़िताएं रिकॉर्ड में दर्ज हुई थी लेकिन अभी सिर्फ दो पीड़िताएं कोर्ट में डटी है। मंगलवार को फैसले के बाद 68 वर्षीय पीड़िता ने कहा आरोपियों ने कई लड़कियों का जीवन खराब कर दिया ऐसे दरिंदों को फांसी से कम सजा नहीं दी जानी चाहिए लंबे समय से वह परिजनों और समाज की जिल्लत झेल कर लड़ाई में खड़ी है।

ADVERTISEMENT

साल 1992 में अजमेर की 100 से ज्यादा कॉलेज गर्ल्स के साथ दुष्कर्म और अश्लील फोटो सार्वजनिक होने पर तहलका मचा था मास्टरमाइंड में अजमेर यूथ कांग्रेस का तत्कालीन उपाध्यक्ष नफीस चिश्ती और संयुक्त सचिव सलीम चिश्ती भी था। इन्होंने बिजनेसमैन के बेटे से दोस्ती की उसके साथ कुकर्म किया तस्वीर खींची फिर उसे ब्लैकमेल कर उसकी गर्लफ्रेंड को पोल्ट्री फार्म पर ले गए और दुष्कर्म किया उसकी भी तस्वीर खींची।

फिर उसे लड़की को ब्लैकमेल कर तमाम लड़कियों को बुलाया आरोपियों ने यह रील प्रिंट के लिए कलर लब पर दी थी वहां कर्मचारियों की नियत बिगड़ी और प्रिंट सार्वजनिक कर दिया इस वजह से 6 लड़कियों ने आत्महत्या कर ली थी।

ADVERTISEMENT

Comments

Related