The Pillar Logo

अगर आपको कभी ऐसा लगा है की ज्यादा घंटे काम करने वाले ज्यादा कमा रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर देखें

अगर आपको कभी ऐसा लगा है की ज्यादा घंटे काम करने वाले ज्यादा कमा रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर देखें

overtime

अगर आपको कभी ऐसा लगा है की ज्यादा घंटे काम करने वाले ज्यादा कमा रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर देखें मध्य प्रदेश में नौकरी पेशा लोग हफ्ते में ऑस्टिन 47.8 घंटे काम करते हैं और उनकी मासिक आय औसत 18978 रुपीस है वही गुजरात में नौकरी करने वाले हर हफ्ते औसतन 53 घंटे काम कर रहे हैं लेकिन उनकी मासिक कमाई औसत 17503 रुपए ही है।

जिसका मतलब है कि मध्य प्रदेश के मुकाबले 6 घंटे ज्यादा काम करने के बाद भी 1475 रुपए कम कमा रहे हैं।
पीरियोडिक लेबर फोर्स सर्व 2013-24 की रिपोर्ट में यह आंकड़ा आया है। नौकरी करने वाले सर्वाधिक औसत मासिक कमाई लद्दाख 42384 में और सबसे कम पंजाब 160161 में है वही स्वरोजगार करने वालों के लिए गोवा सबसे कमाई राज्य है यहां औसत मासिक आय 45292 है। हिमाचल प्रदेश में अपना रोजगार करने वाले हर महीने 9574 रुपए कमा लेते हैं जो देश में सबसे कम है बिहार मजदूरी की बात करें तो यह देश में सबसे ज्यादा लक्षद्वीप में 839 है। गोवा में 837 केरल में 836 सबसे कम 295 बिहार छत्तीसगढ़ में है और मध्य प्रदेश 375 पर है।

ADVERTISEMENT

देश में स्वरोजगार वाले हर हफ्ते ओस्तन 39.6 घंटे काम करते हैं नौकरी पेशा वाले 48.2 घंटे और बिहार वाले 39.7 घंटे काम करते हैं यानी काम काम करने वाले ज्यादा आगे बढ़ रहे हैं।


Comments

Related