यह लेख 16 August 2024 का है।
अगर आप भी आईपीओ(IPO) के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है।
16 August 2024 19:12 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Business

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता ओला इलेक्ट्रिक और दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स को वित्त जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से इनिशियल प्राइस आफरिंग लाने की मंजूरी मिल गई है सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी में दोनों ही कंपनियों के आईपीओ संबंधी दस्तावेजों के मसौदे को 10 जून को स्वीकृति मिली।
इसका सीधा सा मतलब है कि अब दोनों ही कंपनियां अपने आईपीओ लाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं ओला के प्रस्तावित आईपीओ में 5500 करोड रुपए के नए शेयर जारी करने के अलावा प्रवर्तकों एवं निवेशकों के पास मौजूद 9.52 करोड़ इकट्ठा शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक ने अगस्त 2021 में पहला ईवी दो पहिया मॉडल पेश किया था यह इलेक्ट्रिक दो पहिया बनाने के अलावा इनके लिए बैट्री पैक और मोटर भी बनाती है।
दवा सेक्टर की कंपनी एमक्योर के आईपीओ में 800 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करने के साथ प्रवर्तकों के पास मौजूद 1.36 करोड़ इक्विटी शेयर की भी बिक्री पेशकश की जाएगी आईपीओ से जुटाए जाने वाली राशि का इस्तेमाल लोन के भुगतान और सामान्य कंपनी के कामकाज के लिए किया जाएगा