आतंक को पालने वाला पाकिस्तान अब खुद क्यों कांप रहा है
14 March 2025 00:22 IST
| लेखक:
The Pillar Team
International

आतंक की फैक्ट्री में क्यों आग लगी है पाकिस्तान के वह कौनसे कारनामे है जो खुद के गले की फांस बन पड़े हैं
बलूचिस्तान यहां 590 करोड़ खनिज दबा हुआ है चीन की उस पर नजर है और यहां से बलूचियों को भगा करके पाकिस्तान उनकी जमीन पर चीन को वह हिस्सा देना चाहता है जिससे कि अपने कर्ज से छुटकारा पा सके
क्योंकि उस पर 124.5 अरब डॉलर का कर्ज है जो GDP का करीब 42% है
अगर पाकिस्तान बलूच के खनिज पदार्थ चीन को दे देता है जो बलूच की ज़मीन के नीचे भरे पड़े हैं तो वह कर्ज मुक्त हो सकता है
इसीलिए पाकिस्तान से बलूचिस्तान से बलूचियों का पलायन करना चाहता है उनकी जमीनों को खनिज निकालने के लिए चीन को देना चाहता है यही बड़ा कारण है कि बलूचों ने अपनी सुरक्षा के लिए संगठन बनाया है।
पाकिस्तान आतंकी संगठन करता है क्योंकि वह अपने क्षेत्र की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान की सेना से लड़ जाते हैं
पाकिस्तान की सरकार बलूचिस्तान से बलोचों को खरीदने के लिए बार-बार सैनिक कार्रवाई करती रही है इस कार्रवाई की दो बातें हैं
इसमें से पहले है कि पाकिस्तान के जो बलूच की भौगोलिक स्थिति है
इस दुनिया की सबसे अमीर स्थान में आती है क्योंकि वहां पर बहुत सारा खनिज दवा पड़ा है यह पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम में फैला हुआ क्षेत्र है जो ईरान और अफगानिस्तान से भी लगा हुआ है जो यह 347197 वर्ग किलोमीटर का फैला हुआ हिस्सा है , सबसे बड़ा प्रांत भी है और 40% भाग यहीं पर है जब इतने बड़े क्षेत्र में कुल आबादी मात्र 3.6% यानी कि डेढ़ करोड़ के आसपास रहती है
दूसरी जो बात है वह जमीन के नीचे
तांबा,सोना,कोयला और यूरेनियम भरे हुए हैं या पाकिस्तान का सबसे अमीर राज्य खदान के तौर पर।
यहां की रेको दिक खान दुनिया के सोने की और तावे की खदानों में एक है
जो चगाई जिले में स्थित है । इस हिसाब से खान में 40 करोड़ टन सोना छिपा हुआ है,इसकी अनुमानित कीमत देखी जाए करीब करीब 174.42 लाख करोड रुपए बैठती है इसके बावजूद यह इलाका पाकिस्तान का सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है पाकिस्तान के बेशकीमती खदान है चीन को देकर अपनी किस्मत बताना चाहता है यही कारण है कि यहां से बलुचियो को भाग करके बलूचिस्तान का खनिज का ख़ज़ाना चीन को दे कर अपनी क़िस्मत चमकाना चाहता है

Youtube
Twitter