यह लेख 09 March 2024 का है।
आरजेडी लालू यादव का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्रकार लाल यादव से सवाल पूछता हुआ दिख रहा है
9 March 2024 17:48 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Bihar

आरजेडी लालू यादव का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्रकार लाल यादव से सवाल पूछता हुआ दिख रहा है बता दें कि यह वीडियो तब का बताया जा रहा है जब लालू यादव रेल मंत्री थे और देश में यूपीए की सरकार थी। लाल यादव पत्रकार के सवाल को पहले बड़े ध्यान से सुनते हैं लेकिन बाद में यह कहकर टाल देते हैं कि पहले तो मुझे इसके लिए देश का प्रधानमंत्री बनना पड़ेगा लाल यादव के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं आईए जानते हैं कि हाजिर जवाबी लाल यादव ने ऐसा क्या कह दिया था?
वायरल वीडियो में एक निजी न्यूज चैनल का है उसमें एक पत्रकार लाल यादव से पूछता है कि रेलवे एक बिजनेस मॉडल है इसे आप प्रॉफिट में लाइन वापस पर पटरी पर लाकर खड़ा किया क्या आपके विज़न में भारत सरकार के और बिजनेस मॉडल भी है और जो बड़े पैमाने पर लोगों को जब देते हैं लेकिन अभी घाटे में चल रहे हैं क्या आप अपना योगदान सोच उसमें देना चाहते हैं जिससे उन्हें रेलवे की तरह प्रॉफिट में लाया जा सके।
इसके जवाब में लाल यादव ने अपने अंदाज में कहा था कि यह तो प्रधानमंत्री बनने के बाद ही ना होगा। लाल यादव का यह जवाब सुनकर सवाल पूछने वाला पत्रकार खुद और वहां बैठे अन्य लोग भी जोर-जोर से हंसने लगे हालांकि लालू यादव ने सवाल को पूरा तरह डाल दिया और कुछ नहीं कहा।
लाल यादव किस वायरल वीडियो पर नेटीजंस के रिएक्शन भी मजेदार आ रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि भले ही आप लाल की बातों पर हंस ले लेकिन यह भी सच है कि वह रेलवे को प्रॉफिट में लाए थे वही एक अन्य यूज़र ने लालू पर पांच करते हुए लिखा कि ऐसे ही थोड़ी ना बिहार आगे है लालू यादव की वजह से वही कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने लालू का यह जवाब सैवेज रिप्लाई बताया।