आम आदमी पार्टी ने आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने 38 उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी लिस्ट भी जारी कर दी है।
16 December 2024 20:29 IST
| लेखक:
The Pillar Team
AAP

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल फिर नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला ले चुके हैं दूसरी ओर चीफ मिनिस्टर आतिशी को लगातार दूसरी बार कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश और सत्येंद्र जैन को शकूर बस्ती से टिकट मिला है आम आदमी पार्टी ने ओखला से अमानतुल्लाह खान मालवीय नगर से सोमनाथ भारती राजेंद्र नगर से दुर्गेश पाठक तिलक नगर से जरनैल सिंह बाबरपुर से गोपाल राय बुराड़ी से संजीव झा को उम्मीदवार बनाया चौथी सूची में दो नाम नए भी डाले गए हैं
इनमें कस्तूरबा नगर सीट से रमेश पहलवान और उत्तम नगर सीट से पूजा बालियान को टिकट मिला है साथ ही आम आदमी पार्टी ने अब दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम ऐलान कर दिए हैं। वहीं अगर भाजपा की बात करें तो उसने अभी तक अपनी एक भी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है जबकि कांग्रेस ने 21 उम्मीदवार ऐलान कर दिए हैं।
चुनाव से ठीक पहले भाजपा को फिर से झटका भी लगा है भाजपा पार्षद कुसुम लता और उनके पति रमेश पहलवान एक बार फिर से आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए शामिल होने के तुरंत बाद ही रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर सीट से टिकट भी मिल गया इस सीट से आम आदमी पार्टी के मदन लाल लगातार तीन बार से विधायक है।