आम आदमी पार्टी अपने 20 उम्मीदवारों की सूची दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सोमवार को जारी कर चुकी है।
10 December 2024 20:30 IST
| लेखक:
The Pillar Team
AAP
आम आदमी पार्टी अपने 20 उम्मीदवारों की सूची दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सोमवार को जारी कर चुकी है। इस सूची में बहुत सारे बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है पटपड़गंज से लगातार तीन बार जीत चुके पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट मैं इस बार बदलाव देखने को मिला है।
उन्हें इस बार जंगपुरा से टिकट दिया गया है जबकि उनकी मौजूदा सेट पटपड़गंज से अभी-अभी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शिक्षाविद अवध ओझा को टिकट मिला है वही जंगपुरा से पिछली बार आम आदमी पार्टी के प्रवीण कुमार जीते थे।
आम आदमी पार्टी 70 सदस्य विधानसभा के लिए 31 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है उनकी दूसरी सूची में जिन 20 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है उनमें से 18 सिम 2020 में आम आदमी पार्टी जीत चुकी है। दूसरी सूची में आम आदमी पार्टी ने 18 मौजूदा विधायक को की टिकट काट दिए और केवल दो मौजूदा विधायक को यानी मनीष सिसोदिया और राखी बिड़लान को टिकट दिया है। हालांकि मनीष सिसोदिया की तरह राखी की भी सीट बदल दी गई है विधानसभा में डिप्टी स्पीकर राखी मंगोलपुरी के बजाए इस बार मादीपुर से चुनाव लड़ेंगे।