आज श्री नवयुवक रामलीला कमेटी, जो पिछले 52 वर्षों से कश्मीरी गेट में रामलीला कराती आ रही हैं, के भूमि पूजन कार्यक्रम में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को आमंत्रित किया गया था।
1 September 2024 22:16 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Social

आज श्री नवयुवक रामलीला कमेटी, जो पिछले 52 वर्षों से कश्मीरी गेट में रामलीला कराती आ रही हैं, के भूमि पूजन कार्यक्रम में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत को आमंत्रित किया गया था। इस भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभांरभ सुंदरकांड पाठ से किया गया। तत्पश्चात हवन, भूमि पूजन, आरती, रामलीला के पात्र कलाकारों द्वारा संक्षिप्त मनमोहक प्रस्तुति और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
दिल्ली प्रांत अध्यक्ष राजवीर सिंह सोलंकी ने संगठन परिचय, कार्यशैली को बताया. प्रांत सचिव विजय केसरी द्वारा ग्राहक पंचायत की सक्सेस स्टोरी को सबके बीच रखा गया। साथ ही बताया कि किसी भी ग्राहक के साथ, किसी भी प्रकार की आर्थिक ठगी होती हैं और वह अपने अधिकारों के लिए, न्याय के लिए प्रयासरत हैं । तो नि:संदेह संगठन आपकी पूरी मदद करेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांत संगठन मंत्री मोहनजीत कौर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर दिल्ली प्रांत अध्यक्ष राजवीर सिंह सोलंकी, प्रांत सचिव विजय केसरी, प्रांत उपाध्यक्ष एवम स्वर्ण जयंती समिति सचिव बिजेंद्र शर्मा, प्रांत उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा, आशा जी, कपिल आदि प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही, कश्मीरी गेट स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर (मरघट) के मुख्य पुजारी श्रीमान वैभव जी, दिल्ली नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता और मुखर्जी नगर वार्ड से निगम पार्षद राजा इकबाल सिंह जी, चांदनी चौक क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल गर्ग जी एवम समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।